Mahakumbh पर प्रयागराज पहुंचे फिल्म निर्देशक कबीर खान, कहा- हिंदू या मुसलमान जैसा कुछ नहीं
Advertisement
trendingNow12621011

Mahakumbh पर प्रयागराज पहुंचे फिल्म निर्देशक कबीर खान, कहा- हिंदू या मुसलमान जैसा कुछ नहीं

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस बीच फिल्म निर्देशक कबीर खान भी प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया. 

Mahakumbh पर प्रयागराज पहुंचे फिल्म निर्देशक कबीर खान, कहा- हिंदू या मुसलमान जैसा कुछ नहीं

Kabir Khan in Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ पर करोड़ों की संख्या में देश विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड से भी तमाम चेहरे महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं, अब बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) में आयोजित कुंभ मेले में शामिल होने पहुंचे हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

हिंदू या मुसलमान जैसा कुछ नहीं- कबीर खान
मीडिया से बात करते हुए कबीर खान ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. यह 12 साल में एक बार होता है. मैं यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं यहां पवित्र स्नान भी करूंगा. साथ ही कहा कि यहां कोई भी बातें हिंदू और मुसलमान की नहीं हैं. ये हमारी उत्पत्ति, हमारे देश और हमारी सभ्यता की बातें हैं. इसमें हिंदू या मुसलमान जैसा कुछ नहीं है. अगर आप मानते हैं कि आप भारतीय हैं तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए. 

कबीर खान ने खुद को बताया भाग्यशाली
महाकुंभ को लेकर उन्होंने आगे कहा कि ऐसा अवसर जिंदगी में इंसान को एक बार ही मिलता है. सुना है बहुत ज्यादा भीड़ इस वक्त प्रयागराज में है. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि यहां मैं पहुंच सका. उन्होंने बताया कि वह यहां 2-3 दिनों के लिए रुकेंगे. साथ ही महाकुंभ में स्नान के लिए भी जरूर जाएंगे.  

सुनील ग्रोवर ने लिखी ये बात
इसके साथ ही कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने भी प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी लगाई. जिसकी वीडियो एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. वीडियो में सुनिल भगवा रंग के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा दिव्‍य, दैवी, ईश्‍वरीय. महाकुंभ 2025 में यहां होना दिव्य है. लंबे समय से प्रतीक्षित डुबकी लगाने के लिए धन्य महसूस कर रहा हूं. यहां आकर मैं पूर्ण, संपूर्ण महसूस कर रहा हूं. यहां तक ​​पहुंचने में मेरी मदद करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार. जय हो. 

ये सितारे भी पहुंचे संगम
बता दें, हाल ही में कई सितारों ने कुंभ में डुबकी लगाई है. इनमें बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का नाम भी शामिल है. रेमो परिवार से प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान वो काले कपड़े से खुद को ढककर नजर आए. साथ ही एक्ट्रेस और फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी महाकुंभ में स्नान का वीडियो शेयर किया था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

Trending news