Films In Theaters Near-by: अगर आप लंबे समय से इसलिए नजदीकी सिनेमाघर में नहीं गए हैं कि टिकट महंगे हैं तो सोमवार से गुरुवार तक मौका है. बीते शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे मनाने के बाद चार और दिनों के लिए मल्टीप्लसों ने कम रेट पर टिकट देने की योजना बनाई है.
Trending Photos
National Cinema Day Extension: बीते शुक्रवार को बॉलीवुड के सिनेमाघरों ने नेशनल सिनेमा डे मनाया. टिकटों की दर गिरा कर हर जगह 75 रुपये कर दी. नतीजा यह कि आम दिनों के मुकाबले कई जगहों पर शो में ज्यादा दर्शक पहुंचे. इस बात से उत्साहित होकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और सिनेमाघरों ने दर्शकों को लुभाने की कोशिश को कुछ और आगे बढ़ाना का फैसला किया है. इस बार कम कीमत पर टिकटें बेच कर दर्शकों को बुलाने का यह सिलसिला आगामी सोमवार से गुरुवार तक चलने वाला है. यानी 26 सितंबर से 29 सितंबर तक देश के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर कम कीमत में फिल्में दर्शकों को दिखाएंगे. हालांकि इस बार कीमत 75 रुपये नहीं होगी. ज्यादा होगी, लेकिन आम दिनों से कम होगी.
कहीं 70 तो कहीं 112 रुपये का टिकट
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार नेशनल सिनेमा डे की सफलता के बाद मल्टीप्लेक्स चेनों ने अपने टिकटों की दर 26 से 29 सितंबर तक कम करने का फैसला किया है. नई मल्टीप्लेक्स चेन मूवी मैक्स ने अपने यहां इन चार दिनों के लिए अपने कुछ थियेटरों में यहां टिकटों की दर केवल 70 रुपये रखने का निर्णय लिया है. यहां कम दर में टिकट रविवार को भी मिलेंगे. उधर, आईनॉक्स में अगले सोमवार से गुरुवार तक टिकटों का रेट 112 रुपये रहेगा. माना जा रहा है कि पीवीआर भी इन चार दिनों में अपने टिकटों के रेट सामन्य स्क्रीन में 100 से 112 रुपये के बीच रखेगा.
आंख खुली मल्टीप्लेक्सों की
सिनेमाघरों से दर्शकों की दूरी की एक वजह बीते कुछ वर्षों में मल्टीप्लेक्सों द्वारा दर्शकों की उपेक्षा और मनमानी रही है. महंगे टिकट, महंगे पॉपकॉर्न और समोसे, पानी की बोतलों पर बेहिसाब वसूली. लेकिन कोराना के बाद जब लोगों को ओटीटी का विकल्प मिला तो मल्टीप्लेक्सों की आंखें खुल गई. फिल्म इंडस्ट्री ट्रेड विशेषज्ञ कह रहे हैं कि मल्टीप्लेक्स चेन समझ चुकी हैं कि आगे और इस तरह से मनमानी करना मुश्किल दौर को सामने ला सकता है. फिर बीते शुक्रार को नेशनल सिनेमा डे पर कम टिकट दर के कारण कई जगहों पर ब्रह्मास्त्र के शो 80 से 90 फीसदी फुल गए. चुप और धोखा राउंड द कॉर्नर जैसी नॉन स्टारर फिल्मों ने भी पहले दिन दो से ढाई करोड़ तक की कमाई की. इससे मल्टीप्लेक्स चेन मालिकों को समझ आया कि कम टिकट रेट हों, तो दर्शक सिनेमा हॉल में आने के लिए तैयार हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि इस बात को फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर भी समझेंगे. वह अपना शेयर कम करेंगे, जिससे दर्शकों के लिए टिकट दर कम की जा सके. अगल लगातार ऐसा न भी हो तो हफ्ते या महीने में कुछ दिन कम दरों के रखे जाएं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर