Netflix पर रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' धमाल मचा रही है. इस मूवी ने ओटीटी पर आते ही नंबर 1 पर कब्जा जमा लिया है. जिससे इतना तो तय है कि फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
Trending Photos
Pushpa 2 Trending on OTT: साल 2024 में रिलीज हुई 'पुष्पा' साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. जिसने ना केवल दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर राज किया, बल्कि सबसे बड़ी फिल्म बनकर लंबे वक्त तक कब्जा जमाए रखा. इस फिल्म ने भारत में 800 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जो अपने आम में बड़ी कामयाबी है. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद हाल ही में इस फिल्म को ओटीटी पर 30 जनवरी को रिलीज हुई. रिलीज के महज कुछ दिनों बाद ही ये अब OTT पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह ग्लोबली ट्रेंड कर रही है.
ओटीटी पर नंबर 1 बनीं 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें फिल्म की जबरदस्त सक्सेस का ऐलान करते हुए कहा है कि ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर ट्रेंड कर रही है. कैप्शन में लिखा- 'रैंपेज जारी है, बॉक्स ऑफिस को आग लगाने के बाद. #Pushpa2TheRule अब @NetflixIndia पर ग्लोबली ट्रेंड कर रही है, और हर जगह जबरदस्त सराहना मिल रही है.'
'पुष्पा 2' जो कि सुकुमार द्वारा निर्देशित है, में अल्लु अर्जुन , रश्मिका मंदाना और फ़हाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, और इसका संगीत T Series द्वारा दिया गया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. आपको बता दें, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में है. फिल्म में अल्लू की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इतना ही नहीं फिल्म के आखिरी सीन में 'पुष्पा 3' का ऐलान किया गया. जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.