Sunny Deol in Nitesh Tiwari Hanuman: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता और यश (Yash) रावण के रोल में नजर आ सकते हैं.
Trending Photos
Sunny Deol as Hanuman: हाल ही रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पोंस देखने को मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. इस बीच खबर है कि सनी देओल एक अपकमिंग फिल्म में पौराणिक किरदार में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में हनुमान बनने की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर नितेश और सनी देओल के बीच हनुमान के रोल को लेकर डिस्कशन भी हुआ है.
रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते दिखेंगे
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता और यश (Yash) रावण के रोल में नजर आ सकते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल ने फिल्म का हिस्सा बनने और हनुमान का रोल निभाने में अपनी शुरुआती सहमति जताई है. बताया गया है कि चूंकि हनुमान जी शक्ति और बल का प्रतीक हैं और मेकर्स को लगता है फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल से बेहतर हनुमान के रोल को कोई ओर जस्टिफाई नहीं कर सकता, इस वजह से सनी को इस रोल के लिए खासतौर पर अप्रोच किया गया है.
जब रामायण से कर दी गई थी फिल्म गदर की तुलना
आपको बता दें कि फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा तो अपनी फिल्म की तुलना रामायण से कर चुके हैं. अनिल के अनुसार, गदर एक प्रेम कथा असल में रामायण से प्रेरित थी. अनिल ने गदर 2 की सक्सेस के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'गदर क्या है ? पहली गदर रामायण ही थी. राम जी सीता को वापस लाने के लिए लंका जाते हैं. मुझे लगा कि यह (पहले वाली गदर) रामायण है, यह फ्लॉप नहीं होगी क्योंकि यह लोगों के दिलों में बसती है.'