Tumko Meri Kasam Teaser: हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसका मंगलवार को टीजर रिलीज किया गया. जानें कब मूवी रिलीज होगी.
Trending Photos
Tumko Meri Kasam Teaser Out: हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट (Vikram bhatt) अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बना हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार उन्होंने डरावनी नहीं बल्कि थ्रिलर और इमोशनल से भरी फिल्म बनाई है, जिसका आज यानी 4 फरवरी 2025 को टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का नाम 'तुमको मेरी कसम' (Tumko Meri Kasam Teaser) है. जो जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
क्या है टीजर?
टीजर की बात करें तो ये डॉक्टर अजय मुड़िया की जिंदगी से प्रेरित है, जो इंदिरा IVF के संस्थापक हैं. टीजर में देखा जा सकता है कि कैसे एक परिवार के अंदर रिश्तों के बीच उलझन और पेरेंटहुड के सफर में चुनौतियां आती है. वहीं, फिल्म में प्यार और बलिदान की बात भी दिख रही है. जानकारी के लिए बता दें, इंदिरा IVF भारत की सबसे बड़ी फर्टिलिटी क्लिनिक चेन है. वहीं, टीजर को शेयर करते हुए विक्रम भट्ट ने लिखा कि एक ऐसा प्यार, जिसने इतिहास रच दिया. एक विश्वासघात जो इसे मिटा सकता है.
इन सितारों से भरी है फिल्म
इस फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा और ईशा देओल मुख्य किरदार में हैं. वहीं, तीनों की दमदार आवाज और डायलॉग फैंस का दिल जीत रहे हैं. टीजर में कहानी आईवीएफ और कोर्ट केस को जोड़ा गया है. ऐसे में क्या है पूरी कहानी यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा.
तुमको मेरी कसम कब होगी रिलीज
बता दें, विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म तुमको मेरी कसम 21 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को इंदिरा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, महेश भट्ट भी इंदिरा एंटरटेमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने शेयर की वीडियो
वहीं, हाल ही में एक्टर अनुपम खेर ने अभिनेत्री ईशा देओल एक साथ वैनिटी से वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि, हमारे लिए विक्रम भट्ट तुमको मेरी कसम की शूटिंग पूरी हो गई है. ईशा देओल के साथ यह क्रेजी रील बनाना था. यह कितना शानदार सफर रहा है. जब तक हम फिर से नहीं मिलते, मेरे प्यारे तुम्हें और तुम्हारी हंसी को याद करूंगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.