Oscar Nominations 2025: ऑस्कर 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट में 'एमिलिया पेरेज' सबसे आगे है, जिसे 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इसके अलावा, 'विकेड' और 'द ब्रूटालिस्ट' को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं. खास बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट वाली फिल्म 'अनुजा' को भी नॉमिनेशन मिला है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
Trending Photos
Oscar Nominations 2025 Full List: ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हो गई है. पहले ये 17 जनवरी को होने वाला था, लेकिन लॉस एंजिल्स में जंगल की आग के चलते इसमें देरी हो गई और ये 23 जनवरी को हुआ. इसे एक्टर-राइटर राहेल सेनोट और बोवेन यांग ने लाइव स्ट्रीम किया. ऑस्कर 2 मार्च को डॉल्बी थिएटर में होगा, जिसकी होस्टिंग कॉनन ओ'ब्रायन करेंगे, जिनका भी घर आग में जल गया था.
इस बार 'एमिलिया पेरेज' को 13 नॉमिनेशन मिले हैं. 'विकेड' और 'द ब्रूटलिस्ट' को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं. प्रियंका चोपड़ा, गुनीत मोंगा और मिंडी कलिंग की फिल्म 'अनुजा' को भी बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिला है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
बेस्ट पिक्चर
- अनोरा
- द ब्रूटलिस्ट
- अ कॉम्पलीट अननोन
- कॉनक्लेव
- ड्यून: पार्ट टू
- एमिलिया पेरेज़
- आई’म स्टिल हीर
- निकेल बॉयज़
- द सब्सटेंस
- विकेड
बेस्ट डायरेक्टर
- शॉन बेकर, अनोरा
- ब्रैडी कोरबेट, द ब्रूटलिस्ट
- जेम्स मैंगोल्ड, अ कॉम्पलीट अननोन
- जैक्स ऑडियार, एमिलिया पेरेज़
- कोराली फरगेट, द सब्सटेंस
बेस्ट एक्टर
- एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट
- टीमोथी चालमेट, अ कॉम्पलीट अननोन
- कॉलमैन डोमिंगो, सिंग सिंग
- राल्फ फिएन्स, कॉनक्लेव
- सेबास्टियन स्टैन, द अप्रेंटिस
बेस्ट एक्ट्रेस
- सिंथिया एरीवो, विकेड
- करला सोफिया गास्कॉन, एमिलिया पेरेज़
- माइकी मैडिसन, अनोरा
- डेमी मूर, द सब्सटेंस
- फर्नांडा टोरेस, आई’म स्टिल हीर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
- युरा बॉरिसोव, अनोरा
- कीरन कुल्किन, ए रियल पेन
- एडवर्ड नॉर्टन, अ कॉम्पलीट अननोन
- गाइ पीयरस, द ब्रूटलिस्ट
- जेरमी स्ट्रांग, द अप्रेंटिस
बेस्ट को-एक्ट्रेस
- मोनिका बारबरो, ए कम्प्लीट अननोन
- एरियाना ग्रांडे, विकेड
- फेलिसिटी जोन्स, द ब्रूटालिस्ट
- इसाबेला रोसेलिनी, कोंक्लेव
- जोई साल्डाना, एमिलिया पेरेज़
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन)
- एलीन
- अनुजा
- आई’म नॉट ए रोबोट
- द लास्ट रेंजर
- ए मैन हू वुड नॉट रेमेन साइलेंट
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
- फ्लो
- इंसाइड आउट 2
- मेमॉयर ऑफ ए स्नेल
- वालस & ग्रोमिट: वेन्जेंस मोस्ट फाउल
- द वाइल्ड रोबोट
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
- ब्यूटीफुल मेन
- इन द शैडो ऑफ द सिप्रेस
- मैजिक कैंडीज
- वांदेर टू वंडर
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.