Anupamaa एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने कहा बॉलीवुड में बहुत ज्यादा कास्टिंग काउच होता है. उन्होंने ने भी इसका सामना किया था जिसकी वजह से फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया.
Trending Photos
Anupamaa Rupali Ganguly on Casting Couch: 'अनुपमा' सीरियल ने रुपाली गांगुली (Anupamaa Rupali) को घर-घर पहचान दिला दी. अब लोग उन्हें रुपाली नहीं बल्कि उनकी अपनी अनुपमा के नाम से ज्यादा पहचानते हैं. हमेशा सीरियल को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली रुपाली ने फिल्मों और कास्टिंग काउच को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि वो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.
मैंने भी किया इसका सामना
कास्चिंग काउच लेकर रुपाली गांगुली ने पिंकविला से बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ये एक ऑप्शन था जो मैंने चुना क्योंकि उस समय बॉलीवुड में कास्टिंग काउच मौजूद था. हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका सामना न करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा और मैंने ये ऑप्शन न चुनने का फैसला लिया. इसलिए, आपको असफल माना जाता है क्योंकि आप एक फिल्मी परिवार से आते हैं.'
'अनुपमा' ने दिया सब कुछ
रुपाली गांगुली ने कहा कि मैं तो अनुपमा (Anupamaa) को थैंक्यू कहना चाहती हूं कि क्यों इसने मुझे वो सब दिया जिसका सपना मैंने कभी देखा था. ये मेरे लिए लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस रहा.' करियर के शुरुआत में रुपाली को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इस बारे में बात करते हुए रुपाली ने कहा कि शुरुआत में तो मुझे काफी छोटा फील होता था. लेकिन आज गर्व होता है.'
आपको बता दें, रुपाली गांगुली फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. इनके पिता दिवंगत अनिल गांगुली डायरेक्टर और मशहूर स्क्रीन राइटर थे. वहीं इनके भाई विजय गांगुली कोरियोग्राफर हैं. अनुपमा से पहले रुपाली कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. जिसेमें सबसे ज्यादा पॉपुलर 'सारा वर्सेज भाई साराभाई' था. इस शो में रुपाली ने मोनीषा का रोल प्ले किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.