Ranveer Allahbadia: सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग और हेट का सामना कर रहे रणवीर अल्लाहबादिया की पर्सनल लाइफ में भी एक बड़ा तुफान आ गया है. सामने आ रही खबरों की मानें तो उनकी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा और उनका ब्रेकअप हो गया है.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia Breakup Rumours: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक कंटेस्टेंट के माता-पिता पर भद्द सवाल और कुछ अश्लील कमेंट करने के बाद ट्रोलिंग और कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका असल अब उनकी पर्सनल लाइफ पर भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच, खबरें आ रही हैं कि रणवीर और उनकी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा का भी ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.
हालांकि, इस खबर की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और निक्की ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इस वजह से फैंस के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अब अलग हो चुके हैं. हालांकि, रणवीर ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ये विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब रणवीर खूब ट्रोल हो रहे हैं.
भद्दे कमेंट के बाद रणवीर का हुआ ब्रेकअर?
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिसमें शरीर के प्राइवेट पार्ट्स और 2 करोड़ रुपये के बदले एक अफेयर ऑफर भी शामिल है. मामला तब और बढ़ गया जब उन्होंने एक और विवादित सवाल किया, जिसमें माता-पिता को लेकर बेहद बेहद गंदा सवाल किया गया था. विवाद बढ़ता देख उन्होंने सोशल मीडिया से शो की सारी क्लिप्स हाट दीं और साथ ही अपने फैंस से माफी भी मांगी, लेकिन मामला काफी आगे बढ़ चुका है.
शो के जजों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इस घटना के बाद, रणवीर अल्लाहबादिया, सैमय रैना और शो के बाकी जजों जैसे आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. FIR में आरोप लगाया गया है कि इन सभी ने शो के जरिए अश्लील और अनैतिक कंटेंट को बढ़ावा दिया है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की गई है. बढ़ते विवाद के बाद, रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी.
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
उन्होंने कहा, 'मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि मजाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा इस्तेमाल करना चाहता हूं? और साफ तौर पर, मेरा जवाब नहीं होगा. मैं कोई सफाई या स्पष्टीकरण नहीं दूंगा, बस माफी मांग रहा हूं'. हालांकि, बावजूद इसके लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना ये है इस मामले में आगे क्या होता है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.