Ranveer Allahbadia controversial Comment: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर किए अपने भद्दे कमेंट को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने एक्स पर माफी मांगते हुए वीडियो पोस्ट की है.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया को देशभर में भद्दे कमेंट को लेकर जमकर ट्रोल किया गया. ऐसे में अब उन्होंने एक वीडियो शेयर करके माफी मांग ली है. सोमवार को रणवीर अलाहबादिया ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा कमेंट सही नहीं था और ना ही वो फनी था. इसलिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
Ranveer Allahbadia (BeerBicepsGuy) February 10, 2025
बता दें, हाल ही में रणवीर अलाहबादिया स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में शामिल हुए थे. ये शो अपने कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल किया कि देशभर से लोग भड़क गए. शो की वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इतना ही नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठने लगे. साथ ही लोग अब शो को बंद करने की भी मांग कर रहे हैं.
Mumbai, Maharashtra | A complaint has been filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian Samay Raina and the organisers of the show India's Got Latent. The complaint has been filed with the Mumbai Commissioner and Maharashtra…
— ANI (ANI) February 10, 2025
मामला इतना बढ़ गया कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
ऐसे में माफी की वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने लिखा कि, मैंने जो इंडियाज गॉट लेटेंट में कहा, वो नहीं कहना चाहिए था. मुझे माफ कर दीजिए. वहीं, वीडियो में वह कह रहे हैं कि मेरा कमेंट सही नहीं था, ना ही वो फनी था. कॉमेडी में मैं माहिर नहीं हूं. मैं यहां बस माफी मांगने के लिए आया हूं. जो भी मैंने कहा उसको लेकर मैं कोई बहाना या सफाई नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगता हूं. उम्मीद है आप सभी माफ कर देंगे.
जानकारी के लिए बता दें, शो के हालिया एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को रोजाना सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर एक दिन उनके साथ शामिल हो जाएंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए?'. इस सवाल ने सभी के होश उड़ा दिए. इतना ही नहीं शो में मौजूद ऑडियंस भी इस सवाल पर हैरान दिखे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.