Bad Habits For Gut: आंतों में दिक्कत से होती है पेट की समस्या, इन 5 आदतों पर आज से करें बदलाव
Advertisement
trendingNow11411124

Bad Habits For Gut: आंतों में दिक्कत से होती है पेट की समस्या, इन 5 आदतों पर आज से करें बदलाव

Bad Habits For Gut: एनर्जी का उत्पादन से लेकर हार्मोन को बैलेंस रखने तक के कई काम आंत करते हैं. हालांकि खराब लाइफस्टाइल के चलते आंत की स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर

Bad Habits For Gut: मानव शरीर में जरूरी अंगों में एक है आंत, जो एनर्जी का उत्पादन से लेकर हार्मोन को बैलेंस रखने तक कई कामों के लिए जिम्मेदार है. आज की हमारी मॉर्डन लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते अक्सर हमारा पेट खराब रहता है और इन्हीं आदतों से आंत की स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. आज हम उन 5 अनहेल्दी आदतों के बारे में बात करेंगे, जो आंत के सामान्य कामों को प्रभावित करती हैं. इससे आपका डाइजेशन भी खराब होता है. आइए जानें कौन सी आदतों को बदलने की जरूरत है.

1. व्यायाम
शारीरिक रूप से एक्टिव रहने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. इसके साथ ही तनाव का लेवल और पुरानी बीमारी के खतरे को भी कम किया जा सकता है. व्यायाम आंत की सेहत में सुधार और बैक्टीरिया को बदलने में मदद करता है. नियमित रूप से व्यायाम करने से मेटाबॉलिज्म अच्छी तरह काम करता है और मोटापा कम करने में भी मदद करता है.

2. तनाव
आज की बिजी लाइफस्टाइल में तनाव लेना शरीर के लिए घातक हो सकता है. ज्यादा तनाव लेने से हमारे पेट में मौजूद स्वस्थ बैक्टीरिया की संख्या कम हो जाती है. तनाव से आंत के बैक्टीरिया को बदलकर ब्लड फ्लो को भी कम करता है.

3. नींद
स्वस्थ रहने के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. हमारे शरीर में सर्कैडियन लय होता है, जो दिमाग, शरीर और हार्मोन को प्रभावित करता है. यह शरीर को सतर्क और जगे रखने के संकेत भेजता है और बताता है कि हमें कब सोना चाहिए. हमारी आंत भी सर्कैडियन जैसी लय को फॉलो करती है. 

4. शराब
ज्यादा शराब पीने से हमारा पाचन तंत्र खराब होता है. यह खाने के टूटने में रुकावट डालता है, जिससे गैस का उत्पादन होता है और पेट में दर्द होता है.

5. हेल्दी डाइट
कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेने से अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद मिलती है. वहीं, कई तरह के संपूर्ण फूड की कमी वाली डाइट से आंत को नुकसान हो सकता है.

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news