23 हिंदुओं की मौत, 152 मंदिरों पर हमले... सरकार ने बताई बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों पर जुल्म की दास्तां
Advertisement
trendingNow12636773

23 हिंदुओं की मौत, 152 मंदिरों पर हमले... सरकार ने बताई बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों पर जुल्म की दास्तां

Indian Government on Bangladesh: शेख हसीना की सत्ता से वापसी के बाद बांग्लादेश के हालात से सभी वाकिफ हैं, हिंदुओं पर हो रहे लगातार जुल्म को लेकर भारत अपनी आवाज उठाता रहा है. अब भारत सरकार ने हिंदुओं पर होने वाले जुल्म की आंकड़े जारी कर दिए हैं. 

23 हिंदुओं की मौत, 152 मंदिरों पर हमले... सरकार ने बताई बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों पर जुल्म की दास्तां

Attack on HIndu: सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत होने और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं सामने आई हैं. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह भी कहा कि 'पिछले दो महीनों (26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक) के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं.' 

152 मंदिरों पर हुए हमले

उन्होंने अपने जवाब में कहा कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं हुई हैं. मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है.

88 मामलों में 70 लोग गिरफ्तार

सिंह ने कहा कि केंद्र ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है. सिंह ने कहा,'विदेश सचिव की 9 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में भारत की अपेक्षाओं को दोहराया गया. 10 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश सरकार ने एक प्रेस वार्ता में ऐलान किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों से संबंधित 88 मामलों में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था; पुलिस जांच में बाद में 1254 घटनाओं की पुष्टि हुई.'

बॉर्डर पर भी बना हुआ है तनाव

मंत्री ने दोहराया कि अल्पसंख्यकों समेत बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की है. ढाका में भारत का उच्चायोग अल्पसंख्यकों से संबंधित स्थिति की बारीकी से निगरानी करना जारी रखता है. बॉर्डर पर अलग-अलग जगहों पर विवाद पिछले अगस्त में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद तनावपूर्ण रिश्तों की पृष्ठभूमि में सामने आए हैं. भारत ने कई मुद्दों पर उभरते मतभेदों के बीच बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने पर भी चिंता व्यक्त की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news