Delhi Election Result 2025 Live: क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे या नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर होगा? जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं, सभी हॉट उम्मीदवारों समेत रिजल्ट की बड़ी हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही लेकिन फिर बीजेपी ने जोरदार बढ़त बना ली है. अब अगर यह बढ़त निर्णायक होगी तो दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही समय में होने वाला है. 8 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है. इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी है जहां आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद है. कांग्रेस भी खाता खोलने की जुगत में है. क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे या नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर होगा? जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं, सभी हॉट उम्मीदवारों समेत रिजल्ट की बड़ी हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पल-पल अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे..