Nitesh Rane : राहुल गांधी, सुप्रिया सुले और संजय राउत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणा ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने तीनों नेताओं की ओर से EVM पर उठाए गए सवाल पर अपना बयान दिया है.
Trending Photos
Nitesh Rane : राजधानी दिल्ली के कॉन्सटिट्यूशन क्लब में बीते शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, NCP नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान तीनों नेताओं की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नए मतदाताओं की संख्या पर कई सवाल उठाए गए. अब इसको लेकर बयानबाजी शुरु हो चुकी है.
'EVM नहीं पसंद तो इस्तीफा दे दें...'
राहुल गांधी, सुप्रिया सुले और संजय राउत की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने निशाना साधते हुए कहा,' मैंने तीन बेवकूफों की प्रेस कॉन्फ्रेंस स के बारे में सुना, जिनमें से 2 EVM के जरिए चुने गए थे. मैं उन दोनों से यह कहना चाहता हूं कि अगर आपको EVM नहीं पसंद तो आपको पहले इस्तीफा देना चाहिए. उसके बाद घोषणा करनी चाहिए कि अब आप EVM के द्वारा निर्वाचित नहीं होना चाहते हैं.'
अब क्यों लग रही मिर्ची..
नितेश राणे ने कहा,' लोकसभा चुनाव के बाद इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं आयोजित की गई? क्योंकि आपके ज्यादा से ज्यादा सांसद चुनकर आए. उस समय तो इन लोगों को मिर्ची नहीं लगी, अभी मिर्ची क्यों लग रही है? क्योंकि अब सब जगह हिंदुत्व की सरकार चुनकर आ रही है, हिंदू समाज बड़े पैमाने पर मतदान कर रहा है.'
हिंदू समाज ने बनाई हिंदुत्व की सरकार
नितेश राणे ने निशाना साधते हुए आगे कहा,' लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह 10 बजे से पहले भीड़ करके मतदान कर रहे थे, तब सवाल क्यों नहीं उठाया गया कि यह EVM का झोल है, तब इनको अच्छा लग रहा था. अब हिंदू समाज बाहर आ रहा है. विधानसभा चुनाव में हिंदू समाज ने इस्लामीकरण के खिलाफ अपना वोट दिया, इसलिए महायुति को इतना बड़ा बहुमत मिला है.' उन्होंने कहा,' हिंदू समाज ने आगे आकर हिंदुत्व सरकार महाराष्ट्र में बनाई है. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में और ढाई साल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में जो काम हुआ, वो बेमिसाल है. डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में लगातार विकास का काम कर रही है.'