Delhi Seat Wise Chunav Result Live: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का ऐलान होने जा रहा है. इसमें इस लाइव ब्लॉग में हम आपको दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट के नतीजे बताएंगे. साथ ही बताएंगे कि कौन किस सीट से आगे/पीछे चल रहा है. बने रहें हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ
Trending Photos
Delhi Hot Seat Wise Chunav Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का ऐलान किया जा रहा है. इल लाइव ब्लॉग में हम आपको दिल्ली विधानसभा की तमाम बड़ी और हॉट सीटों के नतीजे बताएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने अपने वोटों का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. अपने वोटों का इस्तेमाल करने वालों में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला वोटर्स शामिल रहीं, जबकि 403 थर्ड जेंडर वोटर्स ने भी हिस्सा लिया.
नरेला, बुराड़ी, तिमारपुर, आदर्श नगर, बादली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर मजरा, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, रोहिणी, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, वज़ीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लिमरान, करोल बाग, पटेल नगर, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला, नजफगढ़, बिजवासन, पालम, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आर के पुरम, महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर, ओखला, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, शाहदरा, सीमा पुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद करावल नगर.