जानिए कहां है भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल? मरीजों को मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएं; PM करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow11298348

जानिए कहां है भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल? मरीजों को मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएं; PM करेंगे उद्घाटन

फरीदाबाद में तैयार हो रहा अमृता अस्पताल 2400 बेड्स का अस्पताल है. इससे पहले भारत में सबसे बड़े अस्पताल के तौर पर kozhikode का सरकारी अस्पताल है - इसे लोग कालीकट मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जानते हैं.

जानिए कहां है भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल? मरीजों को मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएं; PM करेंगे उद्घाटन

India's Largest Hospital: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल के तौर पर फरीदाबाद में अमृता अस्पताल तैयार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को इस अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं. इससे पहले ज़ी मीडिया की टीम ने अस्पताल का दौरा किया और ये समझने की कोशिश की है कि सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों के लिए क्या कुछ नया होगा. 

फिलहाल ये अस्पताल है सबसे बड़ा

फरीदाबाद में तैयार हो रहा अमृता अस्पताल 2400 बेड्स का अस्पताल है. इससे पहले भारत में सबसे बड़े अस्पताल के तौर पर kozhikode का सरकारी अस्पताल है - इसे लोग कालीकट मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जानते हैं. यहां 3 हजार 25 बेड्स हैं. प्राइवेट अस्पतालों में Christian Medical College वेल्लोर का नाम आता है, लेकिन यहां 2305 बेड्स हैं. अमृता अस्पताल का दावा है कि इसमें 2400 बेड्स की सुविधा होगी.

इस अस्पताल में होंगे 800 डॉक्टर

हालांकि ये सभी बेड्स पूरी तरह तैयार होने में वक्त लगेगा. अस्पताल की योजना है कि 24 अगस्त से 500 बेड्स, अगले दो वर्षों में 750 बेड्स और पांच वर्षों में 1 हजार बेड्स पूरी तरह मरीजों के लिए तैयार रहें. इसी तरह धीरे-धीरे इस क्षमता को 2400 बेड्स किया जा सकेगा. पूरा अस्पताल फरीदाबाद सेक्टर 88 में 133 एकड़ में फैला है. इस अस्पताल को पूरी तरह चलाने के लिए 10 हजार लोगों के स्टाफ की जरुरत होगी, जिसमें 800 डॉक्टर होंगे.

मरीजों के लिए टॉप क्लास सुविधाएं

अस्पताल में बच्चों के लिए 300 बेड्स की व्यवस्था है - यहां का पीडियाट्रिक वॉर्ड सबसे बड़ा है. इसके बाद मां और बच्चा यानी गर्भावस्था और डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा बेड्स सुरक्षित रखे गए हैं. अस्पताल में 81 अलग-अलग मेडिकल स्पेशियलिटी का इलाज मौजूद होगा. अस्पताल में 64 ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं. 543 बेड्स क्रिटिकल केयर के लिए बनाए गए हैं. यहां आईसीयू यानी क्रिटिकल केयर में भर्ती मरीज का कमरा कांच के दरवाजों से तैयार किया गया है, जिससे मरीज पर हर वक्त निगरानी की जा सके. गंभीर मरीजों के लिए हर दो मरीज पर एक हेल्थ केयर वर्कर का वर्क स्टेशन बनाया गया है. ये वर्कर हर वक्त मरीज के सामने ही मौजूद रहेगा. 

लैब की भी सुविधा

अस्पताल की लैब भी भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल लैब हो सकती है. यहां 250 के करीब ब्लड टेस्ट पूरी तरह ऑटोमेटिक सिस्टम से किए जाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. कोशिश की जा रही है कि एक घंटे में 1 से 2 हजार सैंपल टेस्ट किए जा सकें. रिसर्च और मेडिकल कॉलेज भी अस्पताल में बनाया गया है. 498 गेस्ट रूम भी तैयार किए जा रहे हैं, जिससे बाहर से आने वाले लोग यहां रह सकें.

कॉरपॉरेट और इकोनोमी क्लास के हिसाब से तय होंगे दाम

बता दें कि माता अमृतानंदमयी मठ का ये दूसरा अस्पताल है. इससे पहले 1200 बेड्स का एक अस्पताल कोच्चि में मौजूद है. मां अमृतानंदमयी जिन्हें उनके फॉलोअर अम्मा कहकर भी बुलाते हैं - उनसे नाम जुड़ा होने के कारण आम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यहां गरीबों के इलाज की व्यवस्था भी मौजूद होगी. अस्पताल के निदेशक डॉ संजीव सिंह के मुताबिक अस्पताल में कॉरपोरेट विंग  और इकोनॉमी विंग बनाए गए हैं. जिससे आम लोगों की जेब के हिसाब से दाम रखे जा सकें. हालांकि ये दाम क्या होंगे - इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news