Patna Police Encounter: राजधानी पटना में फायरिंग के बाद घर में छिपे बदमाशों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल बना रहा.
Trending Photos
पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर चार की संख्या में रहे अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वहीं फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी पर भी अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग की. अपराधी फायरिंग करते हुए पंच मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग के अंदर घुस छुप गए. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कप का माहौल कायम हो गया.
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पांच थानों की पुलिस के साथ सदर ASP, एसएसपी पटना, STF और ATS की टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चे को संभाला. करीब 3 घंटे तक पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौली होती रही. इस बीच काफी व्यस्त्तम इलाका होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी और मोहल्ले में रह रहे लोगों को माइकिंग के जरिए बार-बार अपील की जा रही थी कि अपने घरों से बाहर न निकले. इन सभी परेशानियों के बीच एसएसपी पटना अवकाश कुमार में मोर्चा संभालते हुए छिपे हुए अपराधियों के पास खुद पहुंचे और सभी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Bagaha News: पुलिस की गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़ गई बोलेरो
फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को स्पेशल टीम ने अपने साथ ले गई है और सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है. पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. पुलिस के द्वारा इस बात के बारे पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार यह सभी पकड़े गए अपराधी पटना क्यों आए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!