Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कहा- मेरे लिए भी लड़का ढूंढो. इस पोस्ट के बार सोशल मीडिया पर यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Trending Photos
Aastha Singh Marriage: भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी आस्था सिंह की शादी में पहुंचीं. इस दौरान शिल्पी राघवानी ने दूल्हा और दुल्हन को बधाई दी. साथ ही जमकर तस्वीरें खिंचाई. इस दौरान हल्दी चुमाई की रस्म अदाई हो रही थीं. शिल्पी राघवानी ने दूल्हे की हल्दी रस्म चुमाई में हिस्सा लिया. इस दौरान वह अपने जीजा जी के साथ मस्ती करती हुईं दिखाई दीं. शिल्पी राघवानी ने इस दौरान आस्था सिंह से गुहार लगा दी कि आप मेरे लिए भी लड़का खोज दीजिए.
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह ने शादी कर लिया है. आस्था सिंह ने मंगलवार को शादी की. अब वह अपने नए जीवन के सफर पर आगे बढ़ चुकीं हैं. आस्था सिंह के पति का नाम शुभम सिंह है. दोनों के बीच प्यार काफी दिनों चल रहा था. अब आस्था सिंह और शुभभ सिंह ने अपने रिश्ते को नाम दिया और शादी के बंधन में बंध गए. आस्था सिंह और शुभभ के बीच बॉन्डिंग बहुत शानदार है.
वहीं, आस्था सिंह की शादी में भोजपुरी के कई कलाकार पहुंचे थे. जिसमें समर सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, पल्लवी सिंह, आर्यन बाबू, क्वीन शालिनी समेत कई स्टार जुटे. शिल्पी राघवानी भी शादी में पहुंचीं थीं. आस्था सिंह को शादी की बधाई देते हुए शिल्पी राघवानी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह ने चुन लिया शादी का रास्ता, ये शख्स बना हमसफर
शिल्पी राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आस्था सिंह की शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी प्यारी सखी और जीजू, आप दोनों को बधाई. आख़िरकार दोस्तों शादी हो गई. अब मेरे लिए भी लड़का ढूंढ़ दो. इसके साथ प्यारी सी इमोजी भी एक्ट्रेस ने पोस्ट की है.
यह भी पढ़ें:देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह की शादी का वीडियो, झूमकर नाचे सितारे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!