Patna LIVE Encounter: पटना के पॉश इलाके में गोलीबारी, बिल्डिंग में घुसे थे बदमाश, 4 गिरफ्तार बाकी फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2651183

Patna LIVE Encounter: पटना के पॉश इलाके में गोलीबारी, बिल्डिंग में घुसे थे बदमाश, 4 गिरफ्तार बाकी फरार

Patna Kankarbagh Firing LIVE Update: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत राम लखन पथ में फायरिंग हुई है. फिलहाल कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.

Patna LIVE  Encounter: पटना के पॉश इलाके में गोलीबारी, बिल्डिंग में घुसे थे बदमाश, 4 गिरफ्तार बाकी फरार
LIVE Blog

पटना: Patna Kankarbagh Firing LIVE Update: बिहार की राजधानी पटना के सबसे हाई प्रोफाइल इलाके में फयारिंग की घटना हुईं. कंकड़बाग थाना अंतर्गत राम लखन पथ में बैखौफ अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की और फायरिंग की घटना को अंजान देने के हाद एक बिल्डिंग छिप गए. जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात है.

18 February 2025
17:19 PM

Patna Firing Live Update:  4 बदमाश गिरफ्तार

पटना के कंकड़बाग में हुए फायरिंग की घटना में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ बदमाश फरार हो गए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.

16:14 PM

Patna Kankarbagh Firing: कंकड़बाग में फायरिंग

कंकड़बाग थाना अंतर्गत राम लखन पथ में तीन से चार की संख्या में रहे अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद एक बिल्डिंग में जाकर छिपे. मौके पर दो थाना पुलिस के साथ सदर एसपी भी पहुंच गए हैं.

Trending news