Patna Kankarbagh Firing LIVE Update: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत राम लखन पथ में फायरिंग हुई है. फिलहाल कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.
Trending Photos
पटना: Patna Kankarbagh Firing LIVE Update: बिहार की राजधानी पटना के सबसे हाई प्रोफाइल इलाके में फयारिंग की घटना हुईं. कंकड़बाग थाना अंतर्गत राम लखन पथ में बैखौफ अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की और फायरिंग की घटना को अंजान देने के हाद एक बिल्डिंग छिप गए. जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात है.