Bettiah News: बेतिया नगर निगम कार्यालय पर कभी भी हो सकता है हमला, मेयर ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2651535

Bettiah News: बेतिया नगर निगम कार्यालय पर कभी भी हो सकता है हमला, मेयर ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

Bettiah News: बिहार के बेतिया में नगर निगम कार्यालय पर कभी भी हमला हो सकता है. इसके डर से मेयर ने पुलिस से कार्यालय की सुरक्षा की मांग की है.

बेतिया नगर निगम

बेतिया: बेतिया नगर निगम का कार्यालय इन दिनों कुरुक्षेत्र का मैदान बना हुआ है. कल नगर निगम कार्यालय में मेयर समर्थक एक पार्षद की विपक्षी पार्षदों ने जिस तरह पिटाई की है उससे मेयर का गुट खौफजदा हो गया है. जिस नगर निगम में शहर के विकास पर चर्चा होनी चाहिए जहां योजनाओं को धरातल पर उतारने की सामंजस्य से बैठना चाहिए उसी नगर निगम कार्यालय में मारपीट हो रही है. पार्षद एक दूसरे को पिटाई कर रहे है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि यहां कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है.

नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख सुरक्षा की मांग की है. मेयर ने पत्र में लिखा है कि बुधवार को निगम में बोर्ड की बैठक होनी है. कार्यालय के बाहर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिल रही है. पत्र में लिखा गया है कि जानकारी मिली है कि कल की बैठक में वाहन से असलहे हथियार अपराधी लेकर आ सकते है. इसलिए मुख्य दरवाजा बंद रखा जाए साथ ही पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की गई है. नगर निगम में पार्षद और अधिकारी के आलावा कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश न करे. नगर निगम की मेयर गरिमा सिकारिया ने जो पत्र लिखा है. उससे साफ जाहिर होता है मेयर गुट काफ़ी भयभीत है और सुरक्षा का गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: विद्युत कार्यपालक सहायक का हत्यारा अभी भी फरार, पुलिस पर उठ रहे सवाल

बता दें कि कल नगर निगम में 37 नंबर वार्ड के पार्षद शैलेश कुमार को कुछ पार्षदों ने जमकर पीट दिया था. निगम कार्यालय के अंदर भी पीटा गया और बाहर निकलने पर भी पीटा गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों तरफ से नगर थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन, इस घटना के बाद से निगम की मेयर आयुक्त पार्षद सभी दहशत में है. इन्हे कोई अनहोनी या अप्रिय घटना का ड़र बन गया है. कल बोर्ड की बैठक है इसको लेकर मेयर ने बेतिया एसपी से सुरक्षा की मांग की है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news