Bihar News: बिहार के बेतिया में विद्युत कार्यपालक सहायक संजीव कुमार का हत्यारा अभी भी फरार है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया के नरकटियागंज के विद्युत कार्यपालक सहायक संजीव कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हत्या को अंजाम देने के बाद चार अपराधी एक ही बाइक से फरार हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ टहलने जाते हुए दिख रहे हैं. पहले से घात लगाए सभी अपराधियों ने हत्या को अंजाम देकर एक ही बाइक पर बैठ फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पत्नी निशा वर्णवाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मोहित को जेल भेज दिया है तो वहीं सत्यम श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
प्राथमिकी में चार अज्ञात का भी नाम है. पुलिस ने इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. चार हत्यारों में से पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी अभी बरामद नहीं हुआ है. सत्यम श्रीवास्तव जो नरकटियागंज सभापति का बेटा है वह अभी तक फरार है. पत्नी ने जो आवेदन दिया है उसमे जमीनी विवाद में हत्या का कारण बताया है. घटना के 24 घंटे से अधिक हो गए है, पुलिस ने जो दावा किया था कि 24 घंटे में सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा वह दावा खोखला साबित हुआ है. अभी भी हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के हाथ सिर्फ मोहित गिरफ्तार हुआ है बाकी अभी भी फरार है.
ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर LIVE एनकाउंटर, फायरिंग के बाद घर में छिपे बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि वह आधुनिक तरीके से अनुसंधान कर रही है. बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. लेकिन, सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर आम लोग सवाल कर रहें है कि सीसीटीवी में अपराधी दिख रहे हैं फिर भी हत्यारे अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर कैसे हैं? बेतिया पुलिस ने तो दावा किया था कि 24 घंटा में हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जायेगा लेकिन अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है हत्याकांड में एक रसूखदार का नाम जुड़ जाने से लोग तरह तरह की चर्चा कर रहें है. अब देखने वाली बात होगी रसूखदार के नाम जुड़ जाने से पुलिस अब कितने घंटे में हत्याकांड का पर्दाफास करती है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!