Manoj Jha: मनोज झा ने एक तरफ जहां कुंभ मेले को लेकर मोदी सरकार, योगी सरकार और भाजपा को निशाने पर लिया, वहीं बिहार को लेकर यह कहा कि तेजस्वी यादव कई सारी समस्याओं के निदान के बारे में सोच रहे हैं.
Trending Photos
दिल्ली विधानसभा चुनाव बीतने के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 8 या 9 महीने का समय शेष है, फिर भी सभी दल कमर कसे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्राएं अब अंतिम चरण में हैं. ऐसे में राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कुछ जानकारी साझा की है. मनोज झा का कहना है कि तेजस्वी यादव की यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है और पटना में वे अपनी यात्रा को समाप्त करेंगे. मनोज झा ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव कुछ दिनों में बिहार की डोमिसाइल नीति पर एक फॉर्मूला पेश करने वाले हैं. उस फॉर्मूले के अनुसार, बिहार की नौकरियों पर पहला हक बिहार के लोगों का होगा.
READ ALSO: पटना की सड़कों पर LIVE एनकाउंटर, फायरिंग के बाद घर में छिपे बदमाशों को किया गिरफ्तार
मनोज झा ने कहा, तेजस्वी प्रसाद यादव अपने यात्रा के आखिरी चरण में नालंदा, नवादा और पटना आएंगे. पटना में उनकी यात्रा का समापन होगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के इस यात्रा में पता चला कि गरीबी और बढ़ी है. इसलिए उन्होंने माई बहिन योजना के तहत ₹2500 रुपये बिहार की गरीब महिलाओं और बहनों का वादा किया है.
राज्यसभा सांसद का कहना था, तेजस्वी यादव बिहार के विकास में आने वाली चुनौतियों पर काम करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार को जिन योजनाओं में पैसे दिए गए, वह पुरानी चीजों को नए नाम से ऐलान कर दिए गए. बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन है. जहां कहीं भी हादसे में में लोग मरते हैं, बिहार के लोग जरूर उसमें शामिल होते हैं. गुजरात के साथ खड़ा करने के लिए बिहार पर विशेष ध्यान देना होगा. मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के सामने बिहार को आगे बढ़ाने की बड़ी चुनौती है मगर हम संघर्ष करने को तैयार हैं.
RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने को लेकर मनोज झा ने कहा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं. जगदानंद सिंह लालू प्रसाद यादव के एक सच्चे सिपाही हैं. जगदानंद सिंह अकेले में पार्टी के विकास के लिए कुछ सोच रहे हैं और वे हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे. वे जल्द ही सभी के सामने आएंगे.
तेजस्वी द्वारा लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग पर मनोझ झा ने कहा, 1978 से 77 के बीच में आरक्षण बढ़ाने का काम किसने किया. कर्पूरी ठाकुर को अपशब्द कहने वाले भाजपाई हैं. बाबा साहब आंबेडकर का अमित शाह ने अनादर से नाम लिया. 1980 में बीजेपी का जो स्वरूप था, क्या वह आज उस तरह का है.
READ ALSO: अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत...नीतीश के नाम पर रूदाली करने का क्या फायदा?
22 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आने पर मनोज झा ने कहा, कांग्रेस हमारी गठबंधन की सहयोगी पार्टी है. कुंभ की व्यवस्था पर उन्होंने सरकार को सवालों का जवाब देने को कहा. कुंभ जाने के क्रम में कई हादसे हुए. सरकार को पता तक नहीं है.