Bihar crime: बहन से छेड़खानी करते थे मनचले, भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1289626

Bihar crime: बहन से छेड़खानी करते थे मनचले, भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से पीटा

एक स्कूल जाने वाली लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. जिसके बाद लड़की के भाई ने उन मनचलों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मनचलों ने उसकी लोहे का रॉड से जमकर पिटाई कर दी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Munger: बिहार के मुंगेर में स्कूल जाने वाली लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद लड़की के भाई ने मनचलों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मनचलों ने भाई की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद घायल भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

लोहे की रॉड से की पिटाई
दरअसल, यह मामला मुंगेर के पुराबसाराय ओपी क्षेत्र के मिन्नत नगर का है. यहां पर एक स्कूल जाने वाली लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. जिसके बाद लड़की के भाई ने उन मनचलों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मनचलों ने उसकी लोहे का रॉड से जमकर पिटाई कर दी. घायल हाजी सुजान का निवासी है और उसका नाम मैकेनिक शहजाद बताया जा रहा है. मनचलों के द्वारा पिटाई के बाद शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. 

सदर अस्पताल में कराया भर्ती
इस घटना के बारे में घायल शहजाद के भाई ने बताया कि उसकी छोटी बहन ऊर्दू मध्य विद्यालय मिन्नत नगर में पढ़ती है. रोजाना मिन्नत नगर का ही एक लड़का खुर्शीद दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बहन के साथ छेड़खानी करता है और भंद्दे कमेंट करता है. इसी को लेकर बहन ने अपने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद बड़े भाई शहजाद ने खुर्शीद को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर शहजाद की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शहजाद की पिटाई करने के बाद सभी मनचले वहां से फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच में जुट गई.

ये भी पढ़िये: Bihar News: छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 8 हुई, कई लोगों की हालत नाजुक

Trending news