IIT-ISM धनबाद बना रहा है चिप बेस चश्मा, दृष्टिहीनों को चलने में होगी आसानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1263513

IIT-ISM धनबाद बना रहा है चिप बेस चश्मा, दृष्टिहीनों को चलने में होगी आसानी

IIT Dhanbad: धनबाद स्थित IIT-ISM अपने नए-नए अविष्कार को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है.

IIT-ISM धनबाद बना रहा है चिप बेस चश्मा, दृष्टिहीनों को चलने में होगी आसानी

धनबाद:IIT Dhanbad: धनबाद स्थित IIT-ISM अपने नए-नए अविष्कार को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. यहां की इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग की छह सदस्यों की शोध टीम के द्वारा कम पावर की खपत वाला एक ऐसा सेंसर सिस्टम सक्षम ऑडियो विकसित किया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से नेत्रहीन व्यक्ति आसानी से चल सकेंगे. 

चश्मे में लगा होगा चीप 
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत राजीव कुमार राजन के नेतृत्व वाली टीम नेत्रहीनों के लिए एक विशेष प्रकार का चश्मा बनाने की योजना पर काम कर रही है. ये चश्मा उनके रास्ते में आने वाली वस्तुओं के बारे में सूचित करके उन्हें चलने में मदद करेगी. इस विशेष प्रकार के चश्मे में एक चिप लगा होगा और उससे एक ऑडियो डिवाइस नेत्रहीन के कान तक जोड़ा जाएगा. ये डिवाइस सड़क पर चलते समय आगे आने वाले वाहन, खम्भा अथवा किसी भी तरह का अवरोध होने पर नेत्रहीन व्यक्ति के कान में अलर्ट पहुंचा देगी. ऐसा माना जा रहा है कि ये चश्मा नेत्रहीनों के लिए वारदान साबित होगी.

ये भी पढ़ें- भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए बिहार का बेटा हुआ शहीद, कैप्टन आनंद के गांव में शोक की लहर

केंद्र सरकार ने दिया फंड
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 86.25 लाख रुपये का फंड दिया जा रहा है. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के इस प्रोजेक्ट को 4 से 9 जुलाई के बीच गांधीनगर में आयोजित डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान स्वीकृति मिली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोगों को दृष्टि संबंधी समस्याएं हैं, जिनमें अंधापन, कम दृष्टि और किसी प्रकार की दृश्य हानि शामिल है. ऐसे लोगों को इस सुपर चश्मे के इस्तेमाल से चलने में काफी मदद मिलेगी.

Trending news