बोकारो के मंदिरों में चोरी करने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार, मंदिरों में चोरी का ये है बड़ा कारण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1667828

बोकारो के मंदिरों में चोरी करने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार, मंदिरों में चोरी का ये है बड़ा कारण

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित घटना की समानता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया.

बोकारो के मंदिरों में चोरी करने वाले गैंग के सदस्य गिरफ्तार, मंदिरों में चोरी का ये है बड़ा कारण

बोकारो: बोकारो जिले में लगातार हो रहे मंदिरों के दान पेटी चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ज्ञात हो कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ असामाजिक तत्व मंदिर के दान पेटी को लगातार निशाना बना रहे थे. जिससे हिन्दुओ में रोष व्याप्त था.

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित घटना की समानता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक रोहित रजवार ,माराफारी थाना प्रभारी आशीष खाखा ,कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. एसआईटी टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपने गुप्त सूत्रों के आधार पर चोरी में संलिप्त चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार सभी अपराधियों ने बोकारो जिला अंतर्गत घटित सभी घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया तथा उनके निशानदेही पर घटना में उपयोग किए गए कुछ उपकरण एवं मोटरसाईकिल तथा मंदिर से चोरी गए दान पेटी को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन पिता अलीमाम रहान उर्फ ​​अक्ल अहमद, मोचये थाना कसमार जिला बोकारो, सुरज रजवार पिता स्व लोकनाथ रजवार, थाना कसमार जिला बोकारो, कुलदीप सिंह पिता सुखलाल सिंह थाना जरीडीह जिला बोकारो, आफताब राय पिता इम्तियाज अली सा० मोचरो थाना कसमार जिला बोकारो झारखण्ड बताये जा रहे है. 

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज रजवार का कई अपराधिक मामलों में पहले से ही कसमार थाने में नाम शामिल है. पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी करने में उपयोग किए गए उपकरण, चोरी गया दान पेटी (एक)-01, साथ ही शुरू में उपयोगी किए गए मोटरसाईकिल बरामद किया है.

इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा

ये भी पढ़िए-  जब रामलीला मैदान की रैली रोकने के लिए दूरदर्शन पर अचानक चला दी गई थी फिल्म 'बाॅबी'

 

Trending news