Radha Mohan Singh: 01 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे सांसद राधामोहन सिंह, देखिए जनसंघ कार्यकर्ता से केंद्रीय मंत्री तक का सफर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2400669

Radha Mohan Singh: 01 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे सांसद राधामोहन सिंह, देखिए जनसंघ कार्यकर्ता से केंद्रीय मंत्री तक का सफर

Radha Mohan Singh News: बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि अपने 75 वर्ष के अंदर हमने लगभग 57 साल सामाजिक गतिविधियों में बिताए हैं. उन्होंने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को दिया है.

राधामोहन सिंह

Radha Mohan Singh Profile: बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह आगामी 01 सितम्बर को अपना 75वां जन्मदिन सेलीब्रेट करने वाले हैं. इससे सांसद के समर्थक काफी उत्साहित हैं और अपने नेता बड़े उत्साह से जन्मदिन सेलीब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बात से राधामोहन सिंह भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस 75 वर्ष के अंदर हमने लगभग 57 साल सामाजिक गतिविधियों में बिताए हैं. विद्यार्थी परिषद जैन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक पार्टी ने मुझे काम करने का अवसर मिला. बीजेपी सांसद ने इसे अपने राजनीतिक जीवन का एक पड़ाव बताया. उन्होंने कहा कि इस पर पड़ाव के बाद भी मेरा लक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी ताकत मजबूत हो.

उन्होंने कहा कि जीवन में इतना कुछ जो पाया इसका श्रेय किसी को जाता है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जाता है. यहां पर हमने किशोरावस्था बिताई और प्रेरणा ली. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसा संगठन से पूरा देश आच्छादित हो, इसके लिए हमारी भावनाएं गतिशील रहेंगी. बता दें कि बिहार में बीजेपी को मजबूत करने में उनकी अहम हिस्सेदारी रही है. वो भी जनसंघ के जमाने से. वर्तमान समय में वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. वे युवावस्था से ही आरएसएस से जुड़ गए थे और आरएसएस के जरिए ही वह 70 के दशक में जनसंघ में आए और वहीं से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय राजनीति शुरू की.

ये भी पढ़ें- मोदी के 'हनुमान' के बदल रहे तेवर, एक बार फिर से BJP को दी टेंशन

बीजेपी ने उन्हें पहली बार 9वीं लोकसभा (1989) में चुनाव के मैदान में उतारा. इसमें वह भारी अंतर से जीतकर संसद पहुंचे. उसके बाद से वह लगातार पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. इस सीट से उन्होंने 7 बार विजयश्री हासिल की है. 2014 और 2019 में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे. इसके अलावा वह बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी भी रहें हैं. बिहार में वह स्वयं सेवी संस्था वैद्यनाथ सेवा ट्रस्ट, रिक्शा चालक कल्याण समिति मोतिहारी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति का भी संचालन कर रहे हैं. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.

Trending news