Narendra Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर दिन रविवार को जमशेदपुर से देश को करोड़ों की सौगात देने वाले है. कल 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे.
Trending Photos
हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर यानी कल रविवर को झारखंड के जमशेदपुर आ रहे है. पीएम के आने से देशवासियों को कई सौगात मिलेगी. हजारीबाग के लिए भी 15 सितंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोचिंग कॉम्प्लेक्स का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. लगभग 41 करोड़ रुपए का यह कंपलेक्स बनकर तैयार होगा. जिसे तैयार करने में एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा. कोचिंग कंपलेक्स बनने पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि यह रेलवे के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. हजारीबाग वासियों को इससे लाभ मिलने जा रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के इस तीन दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए जमशेदपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाया सावरा जा रहा है. पेंटिंग के जरिए झारखंड की कला संस्कृति को दिखाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं सरकारी अधिकारी हो या फिर निजी कंपनियां सभी प्रधानमंत्री के स्वागत में जुटे हुए है.
शहर की दीवारों पर जगह जगह झारखंडी लोक कला को दर्शाते हुए सोहराय, पैटकर, और कोहबर जैसी पारंपरिक चित्रकलाएं पेंटिंग बनाई जा गई है. खास बात ये कि इन पेंटिंग्स को किसी पेशेवर कलाकार ने नहीं, बल्कि स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार किया जा रहा है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही इस दिन अन्य राज्यों को मिलाकर कुल 11 वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी हो चुकी है. वन्दे भारत ट्रेन यार्ड मे ख़डी है, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एक आम सभा को संबोधित करेंगे.
इनपुट- यादवेंद्र मुन्नू
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी। बिहार/ झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!