Munger Train Accident: बिहार के मुंगेर जिले में भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बीच बड़ा हादसा हुआ है, गया-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे सहित एक और अन्य ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. इस वजह से आधे घंटे तक भागलपुर जमालपुर रेल खंड प्रभावित रहा.
Trending Photos
Munger Train Accident News: बिहार के मुंगेर जिले के मालदा डिवीजन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बीच ऋषि कुंड हॉल्ट के पास अप गया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला सहित एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई है. जिस वजह आधे घंटे तक भागलपुर जमालपुर रेल खंड प्रभावित रहा. वहीं, मरने वालों की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राम रुचि देवी, पुत्र 42 वर्षीय अमित और 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई है. सभी मृतक रतनपुर गांव के ही रहने वाले हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग देवघर जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड आ रहे थे. तभी रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वो लोग ट्रेन गया हावड़ा की चपेट में आ गए और मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतकों के शरीर का अंश क्षत-विक्षत स्थिति में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा रहा.
ये भी पढ़ें: अलहे सुबह पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर को लगी गोली
वहीं, सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, इसके साथ ही घटना की सूचना स्थानीय जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है. सूचना मिलते ही जमालपुर रेल पुलिस घटना वारदात पर पहुंच गई है और शव को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अचानक 5 किसानों के धान के पुंज में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
परिजनों की माने तो मृतक तीनों अहले सुबह देवघर जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषि कुंड हॉल्ट गए थे. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई हैं. जिसमें 2 मृतक एक ही परिवार के मां और बेटे है. ग्रामीणों का कहना है ऋषिकुंड हॉल्ट पर ना ही प्लेटफॉर्म है ना ही फुट ओवरब्रिज है, जिसके कारण हर साल कई लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाती हैं.
इनपुट - प्रशांत कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!