Bihar Politics: महबूब किस गली में रहता है, बस यह पता चल जाए तो आशिक उस गली की धूल को भी चंदन समझने लगता है. दिलरुबा के दीदार के लिए वह सामने वाला मकान तक किराए पर ले लेता है. सियासी लव स्टोरी में यही हाल पप्पू यादव का भी है.
Trending Photos
Bihar Politics: राजनीति अगर कोई फिल्म होती तो बिहार के कई राजनेता उसमें अहम भूमिका में जरूर होते. अगर यह फिल्म कोई लव स्टोरी होती तो उसमें हीरो का रोल यकीनन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिलता और उनकी प्रेमिका होती कांग्रेस पार्टी. इस फिल्म में पप्पू यादव उस आशिक की तरह होते जो अपनी एकतरफा मोहब्बत को भी पूरी इमानदारी से निभाते. भले ही उनकी प्रेमिका यानी कांग्रेस पार्टी उन्हें कोई तवज्जो दे या ना दे. अगर लव स्टोरी हकीकत हो और उसमें ट्रायंगल हो, तब भी इसमें पप्पू यादव फिट बैठते हैं. एक आशिक अपनी प्रेमिका के लिए तड़पता है और उसकी एक झलक पाने को बेकरार रहता है. उसे बस पता चल जाए कि महबूब किस गली में रहता है, तो वह उस गली की धूल को भी चंदन समझने लगता है. दिलरुबा के दीदार के लिए वह सामने वाला मकान तक किराए पर ले लेता है. यही हाल पप्पू यादव का भी है. कांग्रेस पार्टी के लिए उनकी दीवानगी बिल्कुल इसी तरह देखने को मिलती है.
इस पॉलिटिकल लव स्टोरी की शुरुआत लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी. उस वक्त पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर दिया था. यह प्रेम कहानी आगे बढ़ती कि उससे पहले ही राजद की एंट्री हो गई. पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर राजद ने कांग्रेस और पप्पू यादव को अलग कर दिया. इसके बाद भी पप्पू यादव के दिल से कांग्रेस पार्टी दूर नहीं हुई. हालांकि, कांग्रेस ने जरूर उन्हें भुला दिया. लेकिन पूर्णिया सांसद अभी तक एकतरफा मोहब्बत निभा रहे हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को डिफेंड जरूर करते हैं. राहुल गांधी अगर बिहार दौरे पर हों, तो पप्पू यादव उनसे मिलने को तड़पने लगते हैं. लेकिन कुछ बंदिशें उन्हें रोक देती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, 5 फरवरी को राहुल गांधी पटना आए थे. राहुल के स्वागत में पप्पू यादव ने पोस्टरों से पूरे शहर को लाद दिया था. हालांकि, खुद पटना में नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें- फ्लॉप शो साबित हुआ राहुल गांधी का कार्यक्रम, जिसकी जयंती उसका नाम भी नहीं बोल पाए
ऐसा उन्होंने पिछले दौरे को याद करके किया था. दरअसल, 5 फरवरी से पहले राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आए थे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के रिफ्रेशमेंट के लिए मौर्या होटल में कमरा नंबर 301 बुक था. पप्पू यादव को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने राहुल गांधी के ठीक उसके सामने वाला रूम यानी कमरा नंबर 330 बुक करा लिया था. बताया जाता है कि पूर्णिया सांसद राहुल गांधी के पहुंचने वाली रात में वहीं रुके थे. यह महज इत्तेफाक नहीं था कि इसी होटल में उस दिन राजद की कार्यकारिणी बैठक होने वाली थी और कमरा नंबर 314 तेजस्वी यादव के लिए बुक था. जैसे ही पप्पू यादव को इसकी जानकारी लगी तो वह चुपचाप होटल से चले गए. इस तरह से राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!