Munger Crime: मुंगेर में RJD नेता के पिता की हत्या, बदमाशों ने सोते समय पर सिर में मारी चाकू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2539923

Munger Crime: मुंगेर में RJD नेता के पिता की हत्या, बदमाशों ने सोते समय पर सिर में मारी चाकू

Munger News: घटना की जानकारी मिलते ही हरपुर थाना पुलिस और तारापुर अपर निरीक्षक विवेक राज घटना स्थल पर पहुंचे. जमीनी विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.

मृतक

RJD Leader's Father Murder: बिहार में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. प्रदेश में हर रोज लूट, हत्या और अपरहण जैसे संगीन अपराध अखबरों की सुर्खियां बनते हैं. ताजा मामला मुंगेर जिला से सामने आया है. यहां राजद नेता के पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना हरपुर थाना क्षेत्र के बेल बिहमा की है. मृतक की पहचान श्याम सुंदर यादव (65 वर्षीय) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपने आम के बगीचे में सोये हुए थे, रात को अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. जब सुबह घर की महिलाएं उनको जगाने पहुंची तो घटना की जानकारी लगी.

लोगों का कहना है कि हत्यारे ने पूरे इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया. मृतक का शरीर चौकी पर ही पड़ा था. मृतक की किसी से जानी दुश्मनी नहीं थी. हालांकि, भूमि विवाद का मामला जरूर चल रहा था. कहा जा रहा है कि जमीनी विवाद में ही उनकी हत्या हुई है. पुलिस को घटना की जानकारी उनके स्वजनों को सुबह ही हुई. सूचना पर हरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन कर रही है. मृतक के बेटे और राजद से पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि उनके पिता बेल बिहमा स्थित आम के बगीचे के दलान में सोए हुए थे. सोते अवस्था में उनकी चाकू मारकर बेहरमी से हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बच्चों समेत 4 लोगों को कुचला

घटना की जानकारी मिलते ही हरपुर थाना पुलिस और तारापुर अपर निरीक्षक विवेक राज घटना स्थल पर पहुंचे. विवेक राज ने बताया कि 65 वर्षीय व्यक्ति की बीती देर रात सोए हुए अवस्था में हत्या कर दी है. घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया. इसके साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है. चाकू से हत्या की गई या गोली मारकर की है, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी बातों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम जांच के अनुसार जमीनी विवाद में हत्या प्रतीत हो रहा है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पैक्स चुनाव के रिजल्ट के बाद कैमूर में खूनी खेल, दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

उधर, समस्तीपुर में चार दिनों से लापता युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर गांव के वार्ड 17 का है. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. मृतक गैस एजेंसी में काम करता था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सन्नी कुमार बीती 27 नवंबर की रात को बगल के गांव भोज खाने गए थे. जहां कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ था. जिसके बाद से वह लापता था. परिजन के द्वारा खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. रविवार की शाम क मृतक का शव राजाजान भूरहा पुल के पास नदी में तैरता बरामद किया गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news