Bihar Politics: नीतीश कुमार के पंच से BJP और राजद दोनों घायल हुए, CM ने दोनों को मरहम भी लगाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2621972

Bihar Politics: नीतीश कुमार के पंच से BJP और राजद दोनों घायल हुए, CM ने दोनों को मरहम भी लगाया

Bihar Politics: बीते 5 वर्षों में सरकार बदली, मंत्रीमंडल बदला, डिप्टी सीएम बदले, लेकिन मुख्यमंत्री एक ही रहा. बनते-बिगड़ते समीकरणों में नीतीश कुमार ने बीजेपी और राजद दोनों को रोने और हंसने का समान मौका उपलब्ध कराया.

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच सालों में बिहार की राजनीति ने कई दृश्य देखें. बीते 5 वर्षों में बिहार की सत्ता में दो बार बदलाव हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई असर नहीं पड़ा. नीतीश कुमार ने अपने तीर से बीजेपी और राजद दोनों को घायल किया. इसके बाद उनको जख्मों पर मरहम भी लगाया. दरअसल, 2020 के आखिर में विधानसभा चुनाव हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने. एनडीए के साथ उन्होंने 21 महीने की सरकार चलाई. उसके बाद बीजेपी से नाता तोड़ दिया और राजद के साथ हो लिए.

महागठबंधन की सरकार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने और तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिली. 18 महीने तक महागठबंधन की सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार का फिर से मन उब गया और पिछले साल यानी 2024 के जनवरी महीने की 28 तारीख को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए के बैनर तले आकर फिर से सरकार बनाई. इस बार भी मुख्यमंत्री पद से कोई समझौता नहीं हुआ. अब नीतीश कुमार चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं और सीएम की कुर्सी उनके लिए रिजर्व रखी गई है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के कार्यकाल में 26,16,70,463 रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ, डिप्टी CM का आरोप

2020 से 2025 तक नीतीश कुमार ने तीन बार सीएम पद की शपथ ली. इस तरह से बीते 5 वर्षों में सरकार बदली, मंत्रीमंडल बदला, डिप्टी सीएम बदले, लेकिन मुख्यमंत्री एक ही रहा. इस कालखंड में नीतीश कुमार ने जिसने भी धमकाने की या गिराने की कोशिश की, उसे ही विपक्ष में बैठना पड़ा. बनते-बिगड़ते समीकरणों में नीतीश कुमार ने बीजेपी और राजद दोनों को रोने और हंसने का समान मौका उपलब्ध कराया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news