संजीवनी वाहन रांची के अस्पतालों में नहीं होने देगी Oxygen की किल्लत: हेमंत सोरेन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar894974

संजीवनी वाहन रांची के अस्पतालों में नहीं होने देगी Oxygen की किल्लत: हेमंत सोरेन

Ranchi News: रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि संजीवनी वाहन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अब ट्रकों में ऑक्सीजन सिलेंडर हमेशा लदे रहेंगे, जिस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी होगी वहां तत्काल ये ट्रक ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे.

 

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने संजीवनी वाहन शुरू किया (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे एक्टिव केस को देखते हुए प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी इस महामारी से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है. मुख्यमंत्री ने रांची के लिए संजीवनी वाहन का उद्घाटन किया है.

संजीवनी वाहन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अब ट्रकों में ऑक्सीजन सिलेंडर हमेशा लदे रहेंगे, जिस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी होगी वहां तत्काल ये ट्रक ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि अभी रांची में शुरू हुआ है, जल्दी ही जमशेदपुर और धनबाद में भी इसे शुरू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी को देखते हुए 24 घंटे इन ट्रकों में ऑक्सीजन सिलेंडर लदा होगा और सूचना मिलते ही तुरंत ऑक्सीजन अस्पताल तक पहुंचेगा.

सीएम हेमंत ने कहा कि प्रदेश के लोगों कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. सभी अस्पताल में इमरजेंसी ऑक्सीजन पहुंचे सरकार ने यह सुनिश्चित किया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Lockdown: गोड्डा और बोकारो में पुलिस टीम पर हमला

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि संक्रमण पर हर तरह से सरकार की नजर है. जिलों से लेकर राज्य के हर कोने में संक्रमित लोगों की सेवा में पूरा सरकारी महकमा लगा हुआ है. संक्रमण में सर्व प्रथम लोगों को ऑक्सीजन युक्त बेड की आवश्यकता पड़त रही है, इसको ध्यान में रख कर हमने कुछ दिन पहले ही कोविड सर्किट की शुरुआत की है.

कोविड मरीज को हर संभव बेड देने की कोशिश की जा रही है और काफी हद तक मिल भी रहा है. जानकारी के अभाव में पता नहीं चलता था, ऑक्सीजन बेड कहां है. अब राहत मिल रही है.
उन्होंने कहा कि इस संक्रमण में ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है, दवाई की आवश्यकता पड़ती है इन सब चीजों को ध्यान में रख कर सरकार काम कर रही है.

Trending news