Jharkhand Samachar: पूर्व परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जब लॉक डाउन लगा है तो उसका पालन सख्ती से होना ही चाहिए.
Trending Photos
Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य में 16 मई से 27 मई तक सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) लागाया है. साथ हीं, सरकार ने आवागमन के लिए बनवाने के निर्देश दिए है. वहीं, ई-पास (E-Pass) में लोगों को आ रही दिक्कत और परेशानी पर पूर्व मंत्री सीपी सिंह (CP Singh) ने कहा कि जब लॉक डाउन लगा है तो उसका पालन सख्ती से होना ही चाहिए.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के चौथे फेज में प्रशासन सख्त, रांची में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
इसके साथ हीं, उन्होंने कहा कि 'इसके लिए ई-पास जारी किया जा रहा है, पर लोगों को बनाने में बहुत दिक्कत हो रही है. वहीं, उनका कहना है कि जिन लोगों को बहुत आवश्यक उन्हीं का पास बनना चाहिए. सरकार को बहुत सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिये था. ई-पास की सरकार ने जो व्यवस्था की है वो चरमरा कैसे गई है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड: आज से E-Pass के बिना घर से निकलने पर खैर नहीं! BJP ने सख्ती पर उठाया सवाल
इधर, उन्होंने कहा कि 'सरकार को कौन लोग सलाह देते हैं जो सफल नहीं होती है. सरकार की सोच का दिवालियापन है जिसके कारण ई-पास जैसी व्यवस्था लागू करते हैं, जो चरमरा जाती है. इससे लोगों को परेशानी तो होती ही है और सख्ती से लॉकडाउन का पालन भी नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पुलिस फाइन काट रही है, उससे लगता है कि ये अवसर तलाश रही थी और अवसर मिल गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि सख्ती कीजिए, पर पिटाई करना गाली देना अच्छी बात नहीं है. जनता को गाय- बैल और भैस समझ लिया है क्या ? जनता के साथ दुर्व्यवहार जायज नहीं ठहराया जा सकता.'
बता दें कि एक तरफ जहां हेमंत सोरेन सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्ती दिखा रही है. तो वहीं स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सख्ती बढ़ाए जाने के बाद विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा हैं.