दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. 30 सेकंड से ज्यादा देर तक झटके महसूस किए गए. नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल में था.
Trending Photos
Delhi Earthqauke: दिल्ली-NCR में आज दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे हैं. 30 सेकंड से ज्यादा देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल (Nepal) और चीन (China) में भी भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल में कालिका (Kalika) से 12 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों में छत पर लगे फंखे और फर्नीचर आदि भी हिलने लगा.
An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit Nepal at 2:28 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/bAyESuuQFJ
— ANI (@ANI) January 24, 2023
भूकंप क्यों आता है?
बता दें कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स हैं, ये लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जहां ज्यादा टकराती हैं, उस जोन को फॉल्ट लाइन कहा जाता है. बार-बार टकराने के कारण प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं. अगर ज्यादा दबाव होता है तो प्लेट्स टूटना शुरू हो जाती हैं और नीचे की ऊर्जा बाहर की ओर आने का रास्ता खोजने लगती है. इसी डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है.
कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?
रिक्टर स्केल | असर |
0 से 1.9 | सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है. |
2 से 2.9 | हल्का कंपन. |
3 से 3.9 | कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर. |
4 से 4.9 | खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं. |
5 से 5.9 | फर्नीचर हिल सकता है. |
6 से 6.9 | इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है. |
7 से 7.9 | इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं. |
8 से 8.9 | इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा होता है. |
9 और उससे ज्यादा | पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी. |
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं