राहुल गांधी की लोकसभा सीट पर कब होगा उपचुनाव? इलेक्शन कमीशन ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11631180

राहुल गांधी की लोकसभा सीट पर कब होगा उपचुनाव? इलेक्शन कमीशन ने दिया ये जवाब

इलेक्शन कमीशन ने बुधवार को कहा कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की कोई जल्दी नहीं है क्योंकि राहुल गांधी को अदालत ने अपनी सदस्यता को बहाल करने के लिए अपील के लिए 30 दिन का समय दिया है.

राहुल गांधी की लोकसभा सीट पर कब होगा उपचुनाव? इलेक्शन कमीशन ने दिया ये जवाब

केरल की वायनाड सीट (Wayanad Lok Sabha seat byelection) से कांग्रेस के सांसद रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से ये सवाल उठने लगे हैं कि वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कब होंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने कहा कि हमें इसकी कोई जल्दी नहीं है.

इलेक्शन कमीशन ने बुधवार को कहा कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की कोई जल्दी नहीं है क्योंकि राहुल गांधी को अदालत ने अपनी सदस्यता को बहाल करने के लिए अपील के लिए 30 दिन का समय दिया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने फरवरी तक खाली होने वाली सीटों पर उपचुनाव को लेकर फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘कोई जल्दबाजी नहीं है, हम इंतजार करेंगे. अदालत ने जिस (न्यायिक) उपाय की बात की है उसे पूरा होने तक (हमारी ओर से) कोई जल्दी नहीं है. हम इसके बाद कदम उठाएंगे.’

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट के खाली होने की अधिसूचना 23 मार्च को आई. कानून ये कहता है कि सीट के खाली होने के बाद के 6 महीनों में उपचुनाव कराना होता है. साथ ही कानून के तहत अगर लोकसभा का कार्यकाल एक साल के कम बचा हो तो उपचुनाव नहीं कराया जाता.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वायनाड लोकसभा सीट के चुनाव के संदर्भ में अभी एक साल से अधिक का समय बचा है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के कोर्ट ने 2019 में दिए एक बयान के मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया है. अगर उनकी सदस्यता बहाल नहीं होती है तो वो 2024 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे.

हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news