Rajouri: 17 रहस्यमयी मौतों के बाद सील हुआ पूरा गांव, आने-जाने, खाने-पीने पर रखी जा रही कड़ी नजर
Advertisement
trendingNow12611892

Rajouri: 17 रहस्यमयी मौतों के बाद सील हुआ पूरा गांव, आने-जाने, खाने-पीने पर रखी जा रही कड़ी नजर

Rajouri Deaths: राजौरी के एक गांव में 3 परिवार के 13 बच्चों समेत 17 लोगों के मौत के बाद इलाके आज पूरी तरह सील कर दिया गया और कंटोनमेंट जोन में बाटा गया है. साथ ही लोगों के खाने-पीने और आने जाने पर सख्त पहरा बैठा दिया गया है. 

Rajouri: 17 रहस्यमयी मौतों के बाद सील हुआ पूरा गांव, आने-जाने, खाने-पीने पर रखी जा रही कड़ी नजर

Rajouri News: हाल ही में हुई रहस्यमयी मौतों के चलते राजौरी जिला प्रशासन ने बडहाल इलाके को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है और क्षेत्र में सभी प्रकार के जमावड़ों पर रोक लगा दी है. अब तक इस रहस्यमयी घटना में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जो तीन परिवारों से संबंधित हैं. घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) मौके पर तैनात है. जिला मजिस्ट्रेट राजौरी के ज़रिए जारी आदेश के मुताबिक बडहाल में प्रभावित परिवारों को भोजन की निगरानी और वितरण सुनिश्चित करने के लिए नामित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.  

आदेश में कहा गया है कि जिन परिवारों में मौतें हुई हैं, उन्हें कंटेनमेंट ज़ोन 1 घोषित किया जाएगा. इन परिवारों के घरों को सील कर दिया जाएगा और किसी भी व्यक्ति, यहां तक कि परिवार के सदस्यों को भी बिना अनुमति प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके अलावा जिन व्यक्तियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में पाया गया है, उन्हें कंटेनमेंट ज़ोन 2 घोषित किया जाएगा. ऐसे व्यक्तियों को तुरंत राजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में स्वास्थ्य निगरानी के लिए भेजा जाएगा.

साथ ही बडहाल गांव के सभी घरों को कंटेनमेंट ज़ोन 3 ऐलान किया गया है. इस इलाके में खाने की निगरानी और खपत पर लगातार नजर रखने के लिए कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा. आदेश में यह भी साफ किया गया है कि कंटेनमेंट ज़ोन में बदले गए खाद्य पदार्थों की खपत की निगरानी पुलिसकर्मी करेंगे. इसके लिए एक लॉगबुक तैयार की जाएगी, जिसमें तमाम तरह का रिकॉर्ड भी दर्ज होने के अलावा निगरानी अधिकारी के हस्ताक्षर भी होंगे. 

प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है कि प्रभावित परिवारों को प्रदान किए जाने वाले भोजन की निगरानी और रिकॉर्डिंग में कोई चूक न हो. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी सार्वजनिक और निजी जमावड़ों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में एक झरने को सील कर दिया है. झरने (बावली) से लिए गए पानी में 'कुछ कीटनाशकों' की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. इस वजह से लोग सहमे हुए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news