अंदरखाने की खबर... दिल्ली CM पर मुहर! नड्डा-शाह की बैठक, कोई MP को नहीं बनाया जाएगा CM
Advertisement
trendingNow12642385

अंदरखाने की खबर... दिल्ली CM पर मुहर! नड्डा-शाह की बैठक, कोई MP को नहीं बनाया जाएगा CM

Delhi CM News: दिल्ली चुनाव के नतीजे आए तीन दिन बीत चुके हैं, सवाल अब भी वही है, मुख्यमंत्री कौन होगा? महिलाओं के सम्मान-सुरक्षा के वादे के साथ 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी क्या किसी महिला को सरकार का नेतृत्व सौंपने जा रही है. ऐसा हुआ तो आखिर वो चेहरा किसका होगा, जिससे जातीय और सामाजिक समीकरण को साधा जा सके. 

 

अंदरखाने की खबर... दिल्ली CM पर मुहर! नड्डा-शाह की बैठक, कोई MP को नहीं बनाया जाएगा CM

Delhi BJP CM News: संसद भवन नें अमित शाह और जेपी नड्डा की लंबी बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर अहम चर्चा हुई. भारतीय जनता पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी का सीएम विधायकों में से ही होगा. चुने हुए विधायकों में से ही मुख्यमंत्री बनेगा. इसके साथ ही ये साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी किसी सांसद को मुख्यमंत्री नही बनाएगी. 

दिल्ली को अब तक तीन महिला मुख्यमंत्री मिली हैं. बीजेपी की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आप की आतिशी तीनों प्रभावशाली चेहरा रहीं, जिन्होंने अपने-अपने कार्यकाल में दिल्ली में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में एक बार फिर दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

विधायक ही बनेगा सीएम

हांलाकि दूसरी ओर ये दावा भी किया जा रहा है कि दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री विधायकों में से एक होगा. किसी सांसद को सीएम बनाये जाने की संभावना कम है. महिला विधायक की रेस में सबसे आगे हैं.

शिखा रॉय, ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं.
रेखा गुप्ता, शालीमार बाग से विधायक हैं.
अगला नाम पूनम शर्मा, वजीरपुर से विधायक हैं.
वहीं नीलम पहलवान, नजफगढ़ की विधायक भी इस रेस में शामिल हैं.

यानी दिल्ली में इन्हीं महिला विधायक में से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों का अच्छा प्रतिनिधित्व होना तय माना जा रहा है. पार्टी जातीय और सामाजिक समीकरण के हिसाब से डिप्टी सीएम भी बना सकती है.

कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस सवाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'ये जो डबल इंजन की सरकार दिल्ली में आई है. इसके बाद हम सुनिश्चित करेंगे कि मोदी जी की सभी जन कल्याणकारी योजना, को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि उसका लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि दिल्ली प्रगति के पथ पर आगे बढ़े. 

बीजेपी की 4 महिला विधायक इस बार विधानसभा पहुंची हैं. जिनमे से किसी एक को दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती है. दिल्ली में किसी महिला विधायक को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे एक सबसे बड़ी वजह ये भी है कि अभी बीजेपी शासित किसी भी राज्य में महिला मुख्यमंत्री नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news