Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर से एक बुरी खबर आ रही है. यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान आंतकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले में 4 जवान शहीद हो गए. वहीं कई जवान घायल हो गए.
Trending Photos
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर से एक दिल-दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए. राजौरी के थानामंडी बुफलियाज रोड के पीयर रिज के पास आंतकियों ने हमले को अंजाम दिया. खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर सेना यहां सर्च ऑपरेशन कर रही थी. कल रात से CASO (Cordon and search operations) जारी था लेकिन आज शाम (21 दिसंबर) आतंकियों ने जवानों की गाड़ी पर गोलीबारी कर दी. हमले में कई अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं.
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 से लेकर 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.
#WATCH | Jammu & Kashmir: A joint operation was launched yesterday in the general area of Surankote and Bafliaz of Poonch and contact with terrorists has been established today. Encounter is underway.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/wjH71WVrnw
— ANI (@ANI) December 21, 2023
खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने भारतीय सेना को अलर्ट किया था कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 250 से अधिक आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. अलर्ट के चलते पाकिस्तान से लगे इलाकों में सेना ने गस्त बढ़ा दी है. संवेदनशील जगहों पर सेना खासतौर पर नजर रख रही है.
सितंबर में भी हुई थी घुसपैठ की कोशिश
बर्फबारी के बाद अक्सर पाकिस्तान की ओर से यह घुसपैठ देखने को मिलती है, जिसमें पाकिस्तानी सेना आतंकियों की मदद करती है. इसी साल सितंबर के महीने में जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अनंतनाग में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. वहीं हमले में एक जवान शहीद हो गया और 3 अन्य जवान घायल हो गए थे.