Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ (26 दिसंबर 2024): पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने देर रात यह जानकारी दी. एम्स ने बताया कि 92 वर्षीय सिंह को आज शाम 'अचानक बेहोश' होने के बाद गंभीर हालत में आपातकालीन विभाग लाया गया था. पीएम मोदी ने सिंह के निधन पर कहा कि 'भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोकाकुल है.' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि निश्चित तौर पर इतिहास दयालुता के साथ उनका मूल्यांकन करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने एक दूरदर्शी राजनेता, बेदाग नेता और अद्वितीय अर्थशास्त्री खो दिया है. वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि 'राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जैसा सम्मान पाते हैं.'
मनमोहन सिंह का निधन: AIIMS
अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं. वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उपचाराधीन थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें तुरंत पुनर्जीवित करने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया : एम्स, नई दिल्ली
मनमोहन जी को श्रद्धांजलि, रॉबर्ट वाड्रा का ट्वीट
रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. हमारे राष्ट्र के लिए आपकी सेवा के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा आपकी आर्थिक क्रांति और देश में लाए गए प्रगतिशील बदलावों के लिए याद किया जाएगा.'
I am deeply saddened to learn of the passing of frmr Prime Minister Manmohan Singh ji.
My deepest condolences for his family and loved ones.
Thank you for your service to our Nation.
You will always be remembered for your Economic revolution and progressive changes, you brought… pic.twitter.com/PXVY5ZVKZD— Robert Vadra (@irobertvadra) December 26, 2024
प्रियंका गांधी AIIMS पहुंची
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली स्थित AIIMS पहुंच गई हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह AIIMS की इमरजेंसी में भर्ती हैं. तबीयत बिगड़ने पर देर शाम उन्हें यहां एडमिट कराया गया.
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra arrives at AIIMS, Delhi pic.twitter.com/4IRFy3AfsP
— ANI (@ANI) December 26, 2024
बेटे-बहू को साथ लेकर PM मोदी से मिलने पहुंचे एकनाथ शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी 'नई पारी' की शुरुआत करने और राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ को शानदार जीत दिलाने के बाद शिंदे की मोदी से पहली मुलाकात थी. इस दौरान, शिंदे के बेटे और तीन बार के लोकसभा सदस्य श्रीकांत तथा उनकी पुत्रवधू वृषाली भी उनके साथ थीं. शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
पूर्व PM मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती
पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है: रिपोर्ट
कांग्रेस शुरू करेगी 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा'
CWC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, '...26 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी 2026 तक हम 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करेंगे. हर राज्य में ये यात्रा होगी और इसमें सभी मुद्दे शामिल होंगे..जैसा हम मानते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को 'संजीवनी' मिली और हमारे राजनीति में ये एक परिवर्तनकारी क्षण था उसके बाद 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' हुआ और अब एक साल के लिए 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' होगा.'
RJ सिमरन सिंह ने की आत्महत्या
गुरुग्राम: जम्मू कश्मीर की लोकप्रिय स्वतंत्र रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने यहां सेक्टर 47 स्थित अपने किराये के मकान में कथित तौर पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि बुधवार रात सिमरन का शव उनके कमरे में फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि सिमरन के 'इंस्टाग्राम' पर छह लाख से ज्यादा 'फॉलोअर्स' थे.
जमानत पर छूटे संजय सिंह झूठी शिकायत कर रहे: बीजेपी
दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'संजय सिंह जमानत पर छूटे हुए अपराधी हैं. उन्हें ये समझना चाहिए कि झूठी शिकायतों से कुछ नहीं होता है. सार्वजनिक रूप से संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए कि कैसे उन्होंने सम्मान के नाम पर दिल्ली की माता-बहनों को धोखा देने का काम किया है... जिस 'महिला सम्मान योजना' की वे घोषणा कर रहे हैं, दिल्ली सरकार खुद विज्ञापन निकालकर मना कर रही है कि ऐसी कोई योजना है ही नहीं... पंजाब में 1 हजार रुपए की घोषणा होने पर 1 रुपया भी किसी महिला को नहीं दिया गया है... दिल्ली कैबिनेट में कोई 2100 रुपए का प्रस्ताव नहीं आया है...'
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़: पीएचडी, एमए के छात्रों सहित छह आरोपी
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास में कथित रूप से जबरन घुसने और तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह लोग पीएचडी, स्नातकोत्तर (एमए) और अन्य पाठ्यक्रम के छात्र हैं. इन लोगों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय - संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्य होने का दावा किया और उन्होंने कथित तौर पर 22 दिसंबर की शाम को अर्जुन के घर पर गमलों को क्षतिग्रस्त किया और टमाटर फेंके. वे 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में मारी गई महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. (PTI)
झांसी जंक्शन में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
महारानी लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे जंक्शन से कानपुर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे गुरुवार को पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. झांसी में जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा, हालांकि एक रेल लाइन चालू थी. उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाकर रेल यातायात बहाल कर दिया है.
कैश फॉर वोट का आरोप लगाते हुए AAP ने ईडी में दी शिकायत
दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के लिए भाजपा नेता परवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे.
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, "They have only received the complaint. No official assured us of any action...What the ED will do, I can't say about that...They have given the official receiving of the complaint..." https://t.co/bVL3C2Nsad pic.twitter.com/mXrnRWyuC3
— ANI (@ANI) December 26, 2024
केजरीवाल के आवास पर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर 'महिला सम्मान योजना' को धोखा बताते हुए प्रदर्शन किया. महिला कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पोस्टर में लिखा गया था, 'जो पंजाब को नहीं दे पाये 1000 रुपये, वो क्या देंगे दिल्ली को 2100 रुपये.' दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में ले लिया.
बेलगावी: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज कर्नाटक के बेलगावी में शुरू हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया समेत कई अन्य नेता यहां मौजूद हैं.
#WATCH | Inside visuals from the Nava Satyagraha Baithak underway in Karnataka's Belagavi
Congress president Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, along with several other leaders are present here pic.twitter.com/XMHLCa0vWX
— ANI (@ANI) December 26, 2024
शाह ने नहीं किया आंबेडकर का अपमान: निरुपम
मुंबई: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक सच है कि डॉ. बाबा साहब आंबेडकर एक बहुत प्रतिभाशाली राजनेता, चिंतक और विचारक थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जानबूझकर उन्हें दबाने की कोशिश की... कांग्रेस पार्टी शुरू से ही अपने परिवार वालों को सर्वोच्च स्थान देती आई है... मैंने गृह मंत्री अमित शाह का पूरा वीडियो देखा है, उनका पूरा भाषण सुना है। उसमें कही भी उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर का अपमान नहीं किया है...'
वीर बाल दिवस समारोह में क्या-क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश की प्रगति में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्हें कृत्रिम मेधा (एआई) व मशीन लर्निंग जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल प्रदान करने के लिए भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया. वीर बाल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से हो रहे बदलावों और चुनौतियों के अनुरूप खुद को ढालने की जरूरत पर जोर दिया और सरकार की "युवाओं पर केंद्रित" नीतियों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “यह युग मशीनों से आगे बढ़कर मशीन लर्निंग तक पहुंच गया है. एआई केंद्र में आ गया है और हम देख सकते हैं कि इसका अनुप्रयोग पारंपरिक सॉफ्टवेयर की जगह ले रहा है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना आवश्यक है.” उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को समर्थन देने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
- वीर बाल दिवस समारोह में मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों, साहिबजादों के “अद्वितीय” बलिदान को याद किया, जिन्होंने “मुगल साम्राज्य के उत्पीड़न के आगे समर्पण करने के बजाय अटूट साहस और विश्वास” को चुना. उन्होंने युवाओं से उनकी विरासत से प्रेरणा लेने का आग्रह करते हुए कहा, “300 साल से भी अधिक पहले, 26 दिसंबर को, साहिबजादों ने अपनी कम आयु के बावजूद अद्वितीय वीरता दिखाकर प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने हर प्रलोभन को अस्वीकार कर दिया और अकल्पनीय यातनाएं सहन कीं, उन्होंने दिखाया कि उनके लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है."
- उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस एक स्थायी सबक सिखाता है कि “चाहे परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हों, राष्ट्र हित से बढ़कर कुछ भी नहीं है. राष्ट्र हित में किया गया प्रत्येक कार्य वीरता का कार्य है.” मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से भी बातचीत की. 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 17 बच्चों को कला व संस्कृति, वीरता, नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, खेल और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया. पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए मोदी ने कहा, "इन बच्चों ने दिखा दिया है कि भारत के युवा क्या हासिल करने में सक्षम हैं. मैं राष्ट्र की ओर से सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देता हूं."
- उन्होंने नीतियों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने पर सरकार के ध्यान के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, “स्टार्टअप से लेकर विज्ञान, खेल से लेकर उद्यमिता तक, परिवर्तन की एक नयी लहर चल रही है. हमारी नीतियां युवाओं को ताकत देने को प्राथमिकता देती हैं. चाहे वह स्टार्टअप इकोसिस्टम हो, अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था का भविष्य हो, या खेल व फिटनेस हो, हमारी सभी पहल युवाओं पर केंद्रित हैं.” मोदी ने 'सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य सक्रिय सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से पोषण परिणामों में सुधार करना है. यह पहल हर भारतीय की बेहतरी सुनिश्चित करने के सरकार के व्यापक लक्ष्य के अनुरूप है. मोदी ने युवा भारतीयों से साहस, नवाचार व सेवा के मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया ताकि राष्ट्र को अधिक एकता व प्रगति की ओर अग्रसर किया जा सके. पीटीआई
कांग्रेस पर बरसीं दिल्ली की सीएम आतिशी..
दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजतक किसी बीजेपी के नेता के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए नहीं लगाए, कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और मेरे खिलाफ fir दर्ज कराई, बीजेपी के खिलाफ उन्होंने कोई fir नहीं आजतक कारवाई है. कांग्रेस के प्रत्याशी का खर्चा बीजेपी से आ रहा है, इसमें प्रमुख तौर पर संदीप दीक्षित, फरहाद सूरी है जो जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी से साठगांठ की है आम आदमी पार्टी को हराने के लिए यह साठगांठ हुई है. 24 घंटे में आजय माकन के खिलाफ एक्शन ले, और यूथ कांग्रेस के खिलाफ एक्शन ले. अगर इनके खिलाफ एक्शन नहीं होता है तो इंडिया गठबंधन के घटक दल से बात करेंगे, की इनके साथ गठबंधन में नहीं रहा जा सकता है. कांग्रेस प्रत्याशियों की फंडिंग बीजेपी कर रही है बीजेपी से करोड़ों में फंड आ रहा है कांग्रेस ने कभी बीजेपी के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज नहीं करवाई है कांग्रेस ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है
वीर बाल दिवस पर सीएम योगी ने गुरु ग्रंथ साहिब का आगमन कराया
लखनऊ: वीर बाल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप का आगमन कराया. उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऐतिहासिक समागम एवं 11,000 सहज-पाठ का शुभारंभ हुआ.
#WATCH लखनऊ: वीर बाल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप का आगमन कराया।
उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऐतिहासिक समागम एवं 11,000 सहज-पाठ का शुभारंभ हुआ। pic.twitter.com/nDX9KqF4fO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया, निर्वाचन आयोग के आंकड़े
- इस साल दाखिल नामांकन पत्रों की संख्या 12,459 रही जबकि 2019 में यह संख्या 11,692 थी. इस साल 8,000 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 में यह संख्या 8,054 थी. 2019 के चुनावों की तुलना में तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या में 46.4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 800 थी जबकि 2019 के चुनाव में यह संख्या 726 थी.
अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे अपने बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे और बहू वृषाली शिंदे के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले
Maharashtra Deputy CM & Shiv Sena chief Eknath Shinde along with his son and MP Shrikant Shinde and daughter-in-law Vrushali Shinde meet Union Home Minister Amit Shah
(Source: Shiv Sena) pic.twitter.com/CQLqfBrCSh
— ANI (@ANI) December 26, 2024
समूचे कश्मीर में भीषण शीतलहर
- समूचा कश्मीर भीषण शीतलहर की चपेट में है और न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है, क्योंकि क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव होने की संभावना है. कश्मीर घाटी में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में ठंड का प्रकोप जारी रहा. पारे में गिरावट के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कई जलाशयों एवं जलापूर्ति लाइन में पानी जम गया है.
केजरीवाल से क्यों मिलने पहुंचे मौलाना साजिद रसीदी?
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी के नेतृत्व में दिल्ली वक्फ इमाम पिछले 17 महीनों से लंबित अपना वेतन जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.
मौलाना साजिद रसीदी कहते हैं, "हम अपना 17 महीने से रुका वेतन जारी करने की मांग लेकर यहां आए हैं. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन सिर्फ 18000 रुपये प्रति माह है. हमारा वेतन पिछले 17 महीने से रुका हुआ है." ."
#WATCH | Delhi WAQF Imams led by President of All India Imam Association, Maulana Sajid Rasidi, reach the residence of former Delhi CM Arvind Kejriwal over their demand to release their salaries pending for last 17 months
Maulana Sajid Rasidi says, "We have come here with a… pic.twitter.com/lWV2CgWnT9
— ANI (@ANI) December 26, 2024
जापान एयरलाइंस पर साइबर हमला, विमान सेवाएं प्रभावित
- गुरुवार सुबह जापान एयरलाइंस (JAL) पर बड़े साइबर हमले की घटना सामने आई, जिसके कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ने की आशंका है. इस हमले के चलते एयरलाइन ने टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी है और इसके आंतरिक व बाहरी सिस्टम में तकनीकी खामियां उत्पन्न हो गई हैं.
- एयरलाइन के प्रवक्ता ने साइबर हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं. हालांकि, अब तक उड़ानों के रद्द होने या देरी से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. जापान एयरलाइंस, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है, इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है.
कोहरे के चलते दिल्ली में लेट पहुंच रहीं 18 ट्रेनें
घने कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, एक बार ये लिस्ट चेक कर लीजिए..
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions. https://t.co/t4gHiFIqd8 pic.twitter.com/QtzAPLUAAZ
— ANI (@ANI) December 26, 2024
कर्नाटक में आज कांग्रेस की महाजुटान, CWC बैठक
- बीच कांग्रेस ने महात्मा गांधी द्वारा 1924 में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की विशेष बैठक का आयोजन किया है. इस बैठक में कांग्रेस महात्मा गांधी की विरासत के साथ भीमराव आंबेडकर की विचारधारा को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है. गांधी के साथ जय भीम का नारा जोड़कर कांग्रेस इस बैठक में बीजेपी को संविधान और दलित मुद्दों पर घेरने की योजना बना रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें
नीतीश को भारत रत्न... BJP ने यूं ही नहीं मांग लिया..
- एक बार फिर से पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में हलचलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य बीजेपी के बीच चल रही उठापटक के बावजूद वहां के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने उनके लिए भारत रत्न की मांग कर दी और सियासी पारा चढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तरफ से ये मांग काफी सरप्राइज करने वाली है क्योंकि वे पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं. क्या कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार से एक और सरप्राइज आएगा, ये देखने वाली बात होगी. ये मांग ऐसे समय पर आई है जब नीतीश और बीजेपी के बीच सबकुछ सही नहीं दिख रहा है.
- उधर पटना में सियासी पारा तो बढ़ा हुआ है लेकिन इधर दिल्ली में जेपी नड्डा एनडीए नेताओं की बैठक करके एकता का संदेश दे रहे हैं. लेकिन राजनीतिक एक्सपर्ट्स यह जरुर मान रहे हैं कि गिरिराज सिंह को नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग करनी पड़ गई, ये किसी भी तरह से नहीं पच रहा है. कुछ ना कुछ तो जरूर हलचल है. क्या नीतीश मान जाएंगे.. या नहीं मानेंगे.. अब क्या होने वाला है ये तो बीजेपी और नीतीश कुमार ही जानें लेकिन बिहार की राजनीति जिस धार पर चल रही है वहां कुछ भी संभव दिखाई दे रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
Live Hindi Breaking News | 26 दिसंबर
- कांग्रेस ने महात्मा गांधी द्वारा 1924 में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विशेष बैठक का आयोजन किया है. यह 26-27 दिसंबर को होगा. इन सबके बीच दिल्ली में एनडीए नेताओं की बैठक हुई है. उधर पटना में नीतीश पर भी निगाहें बनी हुई हैं क्योंकि वहां से हलचल तेज है. यहां तक की उनके लिए भारतरत्न की मांग कर दी गई. संभल बवाल के बीच ASI की टीम इस समय फिरोजपुर में है. मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट का आज पहला दिन है. देश-दुनिया की हर अपडेट के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ..
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.