उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही भोपाल के सबसे लंबे फ्लाइओवर में मिली खामियां, 4 इंजीनियरों पर गिरी गाज, थमाया नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2627668

उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही भोपाल के सबसे लंबे फ्लाइओवर में मिली खामियां, 4 इंजीनियरों पर गिरी गाज, थमाया नोटिस

bhopal longest flyover: राजधानी भोपाल के सबसे लंबे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही खामियां मिली हैं. इसको लेकर PWD के अपर मुख्य सचिव ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने भीमराव अंबेडकर फ्लाई ओवर के निरीक्षण के दौरान 2 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है. जबकि दो को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है.

इमेज सोर्स- सोशल मीडिया

Bhimrao Ambedkar Flyover Inspection: हाल ही में भोपाल के सबसे लंबे ओवर ब्रिज अंबेडकर सेतु (जीजी फ्लाईओवर) का उद्घाटन हुआ.  उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही पुल में खामियां सामने आईं हैं. पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक नव निर्मित जीजी फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान ब्रिज की फिनिशिंग में खामियां मिली है. इसको लेकर दो इंजीनियरों पर गाज गिरी है.

कारण बताओ नोटिस
उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही जीजी फ्लाईओवर के निर्माण की फिनिशिंग में खामियां मिली है. इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने शनिवार को प्रोजेक्ट प्रभारी सहायक यंत्री (एई) रवि शुक्ला और सब इंजीनियर उमाकांत मिश्रा को सस्पेंड कर दिया. वहीं, दो चीफ इंजीनियर जीपी वर्मा और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर जावेद शकील को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 

कंपनी पर जुर्माना का निर्देश
बता दें शनिवार को पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया. उनके साथ विभाग के प्रमुख इंजीनियर, ब्रिज निर्माण के सीनियर अधिकारी और एनएचएआई भोपाल के क्षेत्रीय अधिकारी (मुख्य अभियंता) श्रवण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान फ्लाईओवर की गुणवत्ता में ही खामियां मिली हैं. इसको लेकर इंजीनियरों पर तो गाज गिरी ही है. साथ में कंपनी पर जुर्माना लगाकर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. 

निरीक्षण के दौरान मिली ये खामियां
नवनिर्मित जीजी फ्लाई ओवर के जांच के दौरान टीम ने पाया कि एलिवेटेड कॉरिडोर के दोनों ओर क्रैश बैरियर और मुख्य केरिज-वे के बीच की लगभग 18 इंच चौड़ी पटरी की गुणवत्ता अपेक्षित स्तर की नहीं है.  इस पटरी को मुख्य स्लैब से जोड़ने में कमी दिखी, जिससे कई स्थानों पर क्षरण के चिन्ह दिख रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि विभाग की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और भविष्य में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, निरीक्षण करने पहुंची टीम ने यह भी बताया कि  डिजाइन, सुरक्षा और स्ट्रक्चरल गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. लेकिन राइडिंग सरफेस की गुणवत्ता और फिनिशिंग संतोषजनक नहीं है.

ये भी पढ़ें- MP के शिक्षकों का महाकुंभ जाना हुआ मुश्किल! नहीं मिलेगी छुट्टी, बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 मई तक एस्मा लागू

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news