madhya pradesh news-मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बंगले पर उज्जैन के बड़नगर का एक आदिवासी युवक शनिवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जहर की डिब्बी लेकर पहुंच गया. युवक ने जीतू पटवारी से गुहार लगाते हुए कहा कि कुछ दबंगों ने मेरे घर पर कब्जा कर लिया है. पुलिस ने मेरे खिलाफ ही झूटी रिपोर्ट लिखी है. मेरे घर पर कब्जा करने वाले दबंग मुझे धमका रहे हैं.
परेशानी लेकर आए पीड़ित परिवार से जीतू पटवारी ने बात की, साथ ही उन्हें समझाया और खाना भी खिलाया. पटवारी ने परिवार को मदद का आश्वासन भी दिया है.
कलेक्टर से कराई बात
युवक ने कहा कि उसके घर पर रात में पुलिस पहुंची और जेल भेजने की बात कर रही है. युवक की बात सुनकर पटवारी ने उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह से उसकी बात कराई और युवक की समस्या का समाधान करने के लिए कहा. कलेक्टर नीरज से युवक ने फोन पर कहा कि मैं जेल नहीं जाऊंगा. घर पर कब्जा करने वालों से परेशान होकर परिवार के साथ जहर खा लूंगा. कलेक्टर ने उसे अपनी समस्या बताने के लिए बुलाया है.
'पहले भी शिकायत करने आया था'
जीतू पटवारी ने कलेक्टर नीरज सिंह से कहा कि निर्भय सिंह पहले भी उनके यहां शिकायत करने आया था. उसकी शिकायत के बाद बतौर पीसीसी चीफ कलेक्टर को चिट्ठी भी लिखी थी. इसके बाद भी आप नहीं मिले तो यह घर पर जहर लेकर आया है. इसके बाद पटवारी ने युवक के हाथ से जहर की डिब्बी छीन ली और उससे कलेक्टर के पास जाने को कहा.
'उज्जैन में दबंगों का आतंक सबसे ज्यादा'
इस घटना को लेकर पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए ट्वीट में मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि सुनो सरकार! निर्भय सिंह का दर्द बता रहा है कि दबंगों का आतंक मुख्यमंत्री के उज्जैन में सबसे ज्यादा है. हालत यह है कि पीड़ित जहर खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!