130 किमी तक 'मौत' बनकर दौड़ा ट्रक, VD शर्मा के काफिले को टक्कर मारी, 8 पुलिस वाहनों को रौंदा, डीजल खत्म नहीं होता तो...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2627307

130 किमी तक 'मौत' बनकर दौड़ा ट्रक, VD शर्मा के काफिले को टक्कर मारी, 8 पुलिस वाहनों को रौंदा, डीजल खत्म नहीं होता तो...

mp news-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले में एक ट्रक घुस गया. जब उस ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर ने 6 से ज्यादा थानों के 8 पुलिस वाहनों को रौंद दिया. पचोर में ट्रेक में डीजल खत्म होने के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. 

130 किमी तक 'मौत' बनकर दौड़ा ट्रक, VD शर्मा के काफिले को टक्कर मारी, 8 पुलिस वाहनों को रौंदा, डीजल खत्म नहीं होता तो...
madhya pradesh news-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले में एयरपोर्ट जाते समय एक ट्रक घुस और कारों को ठोकर मार दी. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसका पीछा तो उसने 6 से ज्यादा थानों के 8 वाहनों को रौंद दिया. साथ ही ASI और हवलदार को भी कुचलने की कोशिश की. 
 
शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर ने भोपाल से राजगढ़ तक 130 किमी तक जमकर उत्पात मचाया. 
 
बाल-बाल बचे वीडी शर्मा
दरअसल, घटना गुरुवार रात की है जब वीडी शर्मा एयरपोर्ट जा रहे थे. तभी अचानक एक ट्रक उनके काफिले में घुस आया और लापरवाही से चलने लगा. हादसे में वीडी शर्मा की कार बाल-बाल बच गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने स्टॉपर लगाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ड्राइवर नीचे उतरने की बजाय स्टॉपर तोड़कर भाग गया. 
 
पुलिस की गाड़ियों का रौंदा
जब पुलिस ने ट्रक का पीछ किया तो ड्राइवर ने तेजी से उसे भगाया. परवलिया और दोराहा में भी पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश लेकर रोक नहीं पाई. वहीं ब्यावरी टोल पर भी वह स्टॉपर तोड़कर निकल गया. जब पुलिस ने घेराबंदी की तो ड्राइवर पुलिस की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए भाग निकला. आखिरकार पचोर में जब ट्रक का डीजल खत्म हो गया तो वह रूका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. ट्रक में मौजूद क्लीनर भागने में कामयाब हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 
 
नशे में धुत था ड्राइवर
ब्यावरा के देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि शुजालपुर निवासी शकील उर्फ गोलू शेख का ट्रक लेकर अजय मालवीय कोलकाता गया था. वहां से प्याज बेचकर वह अपने साथी के साथ वापस लौट रहा था. ड्राइवर नशे में धुत था. अजय और उसके साथी के खिलाफ गांधी नगर, कोहेफिजा, नरसिंहगढ़ थाने में एक-एक और ब्यावरा देहात थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 
 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news