चौथी मंजिल से कूदी या धक्का दिया गया? सवालों में घिरी रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2627697

चौथी मंजिल से कूदी या धक्का दिया गया? सवालों में घिरी रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी की मौत

Bhopal News: भोपाल में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. लेकिन महिला का शव बेसमेंट में मिला. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है.

 

चौथी मंजिल से कूदी या धक्का दिया गया? सवालों में घिरी रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी की मौत

Madhya Pradesh News In Hindi: राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां टीटी नगर में रहने वाली एक महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. लेकिन महिला का शव बेसमेंट में पड़ा मिला. मृतक महिला एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी थी और पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थी. बताया जा रहा है कि पति डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाने गए थे और जब वह वापस लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को बेसमेंट में मृत पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: MP में आफत बनेगा मौसम! 2 से 4 फरवरी तक रहेगा खराब, 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश

बेसमेंट में पड़ा मिला शव
दरअसल, भोपाल में एमईएस मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के रिटायर्ड अधिकारी संजय मंगल की पत्नी ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन मृतका का शव बेसमेंट में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि पति रिपोर्ट दिखाने डॉक्टर के पास गए थे और जब वह वापस लौटे तो बेसमेंट में पत्नी का शव मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: MP के शिक्षकों का महाकुंभ जाना हुआ मुश्किल! नहीं मिलेगी छुट्टी, बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 मई तक एस्मा लागू

डिप्रेशन से जूझ रही थी महिला!
यह पूरी घटना टीटी नगर इलाके की है. जहां शनिवार को रिटायर्ड अधिकारी संजय मंगल की पत्नी अनीता मंगल ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. वे टावर फ्लैट बी- 401 में रहती थीं. मृतका की दोनों बेटियां विदेश और गुड़गांव में रहती हैं. बताया जा रहा है कि मृतिका कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रही थी.  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर मामले की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news