Bilaspur News: बिलासपुर में धनतेरस से पहले रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने करीब 6 लाख रुपए से ज्यादा की चांदी, कैश, जेवर और कपड़े आदि बरामद किए हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh News: बिलासपुर की रतनपुर पुलिस ने धनतेरस से पहले चुनावी चांदी पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अफरा-तफरी को रोकने के लिए चेकिंग अभियान जारी है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में चांदी और कैश आदि बरामद किए हैं.
रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रतनपुर पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 तिराहा मदनपुर के पास रतनपुर मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन क्रमांक MP 04ZH 0712 को रोक कर जांच की गई तो वाहन में अलग-अलग थैली में चांदी की पायल, सिक्के, चांदी के बिस्कुट और नगद रकम बरामद की गई.
पुलिस ने जब्त की ये चीजें
जांच में पुलिस ने-
- चांदी का बड़ा सिल्ली वजन 3585 ग्राम
- चांदी का सिल्ली 2019 ग्राम
- चांदी का सिल्ली 1121 ग्राम
- चांदी का पतला साईज सिल्ली 118 ग्राम
- चांदी का पायल 05 जोड़ी (वजन 619 ग्राम)
- चांदी के सिक्के लबड़ा साईज 06 नग प्रत्येक का वजन 50 ग्राम और कुल वजन 300 ग्राम
- चांदी का सिक्का 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम का कुल 660 ग्राम
- चांदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वजन 10 ग्राम कुल 370 ग्राम
- चांदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वजन 05 ग्राम कुल 315 ग्राम
- कुल चांदी का वजन करीब 9.461 किलो ग्राम जब्त हुई है, जिसकी कुल कीमत 6 लाख 62 हजार 270 रुपए बताई जा रही है.
- इसके अलावा पुलिस ने 1 लाख 400 रुपए नकद भी जब्त किए हैं.
सागर की है कार
बिलासपुर पुलिस ने जिस गाड़ी ये सब जब्त किया है, वह मध्य प्रदेश की है. ये वाहन मध्य प्रदेश के सागर जिला निवासी ओंकार साहू की है. वहीं, कार्रवाई के दौरान इस संबंध में ओंकार साहू कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया, इसलिए पुलिस ने चांदी और रकम जब्त की.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव होने के बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूरे प्रदेश में चेकिंग पॉइंट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है, ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कैश, आभूषण कपड़े आदि की अफरा-तफरी को रोका जा सके. इसी क्रम में ग्रामीण इलाकों के थाना क्षेत्र के सीमांत इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा.