करौली-गंगापुर मार्ग स्थित सलेमपुर गांव के पास एक कार और निजी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया, जहां पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया है.
Trending Photos
Karauli Road Accident: करौली-गंगापुर मार्ग स्थित सलेमपुर गांव के पास एक कार और निजी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया, जहां पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया है. जबकि शेष को उपचार के बाद घर भेज दिया. बताया जा है कि कार मध्य प्रदेश नंबर की है. मृतक इंदौर के निवासी बताए जा रहे हैं.
सलेमपुर के पास हुआ हादसा
करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया कि इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख पुत्र भाल चंद्र देशमुख उम्र 63 साल कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे. जबकि एक निजी बस करौली की ओर आ रही थी. शाम 8 बजे के लगभग सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने बस से टकरा गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मृतकों को भी निकाल कर करौली अस्पताल पहुंचाया है. मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए हैं. जबकि घायलों का उपचार चल रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिस कार की भिड़त बस से हुई है, वह कार मध्य प्रदेश नंबर की है. मृतकों की पहचान नयन देशमुख, प्रीती भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख, अनीता देशमुख के रूप में हुई है. जो इंदौर के निवासी बताए जा रहे हैं. 4 मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है और एक मृतक महिला का शव गंगापुर मोर्चरी में रखवाया है. हालांकि, मृतक महिला के शव को भी गंगापुर से करौली अस्पताल लाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना में कार सवाल 5 लोगों की मौत हो गई. मृतक में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से की गई है. हादसे में चार मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें नयन देशमुख, प्रीती भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख, अनीता देशमुख शामिल हैं, जो इंदौर के निवासी थे. इसके अलावा एक अन्य मृतका प्रीति भट्ट वडोदरा की निवासी थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!