MP Assembly election: मध्य प्रदेश में इस बार वोटर्स की संख्या 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है. जानिए इस बार चुनाव में कितने वोटर्स हैं.
Trending Photos
MP Assembly election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजें आएंगे. चुनावों का ऐलान होते ही प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है. 30 अक्टूबर तक प्रदेश में नामांकन का दौर चलेगा, जबकि 31 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और 2 नवंबर तक नाम वापसी का आखिरी दिन होगा. इस बार प्रदेश में वोटर्स की संख्या भी 10 प्रतिशत बढ़ गई है.
मध्य प्रदेश के वोटर्स
किस उम्र के कितने मतदाता
10 प्रतिशत पुरुष तो 13 प्रतिशत महिला वोटर्स बढ़ें
मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले पुरुष वोटर्स की संख्या 10 प्रतिशत तो महिला वोटर्स की संख्या 13 प्रतिशत तक बढ़ गई है. 2018 में कुल वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 4 लाख 33 हजार 079 मतदाता थे, जिसमें 2 करोड़ 63 लाख, 01 हजार 300 पुरुष वोटर्स तो 2 करोड़ 41 लाख, 30 हजार 390 महिला वोटर्स थे.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ऐसा रहा था 2018 विधानसभा चुनाव का नतीजा, जानिए किस पार्टी को मिली थी कितनी सीटें