रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल! छात्रों को लाइन से खड़ा कर बरसाए थप्पड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1280947

रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल! छात्रों को लाइन से खड़ा कर बरसाए थप्पड़

रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) में रैगिंग का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कॉलेज के सीनियर छात्र जूनियर पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. 

रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल! छात्रों को लाइन से खड़ा कर बरसाए थप्पड़

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ छात्र लाइन से खड़े हैं और उनके सीनियर उन्हें थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) की बताई जा रही है. हालांकि जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है. कॉलेज के डीन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वीडियो में सीनियर छात्र जूनियर्स को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.

खबर के अनुसार यह मामला दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जूनियर छात्र लाइन से सिर झुकाएं खड़े हैं और सीनियर उन्हें थप्पड़ लगा रहे हैं. अब मामले के खुलासे के बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने खुद ही मामले का संज्ञान लेते हुए कॉलेज की अनुशासन समिति की इसकी जांच सौंपी है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉस्टल के वार्डन को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वह सीनियर छात्रों को समझाने पहुंचे लेकिन सीनियर छात्रों द्वारा वार्डन के साथ भी बदतमीजी की गई. 

रैगिंग की इस घटना का वीडियो भी किसी स्टूडेंट ने ही रिकॉर्ड किया है. बता दें कि हाल ही में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी रैगिंग का मामला सामने आया था. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कॉलेज के सीनियर्स के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी. 

पीड़िता ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर भी शिकायत की. जिसके बाद यूजीसी ने कॉलेज के संचालक को शिकायत के बारे में जानकारी दी और दोषी छात्रों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले में 8-10 छात्रों के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. 

Trending news