MP News: श्योपुर के पिपरानी में चंबल नदी में मवेशी चरा रहे एक किशोर पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. आधे घंटे तक चले संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने किशोर को बचाया. किशोर के हाथ में फ्रैक्चर और जांघ पर गहरे घाव हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में चंबल नदी में पानी पीने गए एक बालक को किनारे पर घात लगाए बैठे विशाल मगरमच्छ ने अचानक खींच लिया. करीब आधे घंटे तक मगरमच्छ के साथ जिंदगी की जंग लड़ते हुए किशोर की जान किसी तरह बची. मगरमच्छ ने किशोर को जांघ पर दो जगह और हाथ पर काट लिया, जिससे उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. फिलहाल, उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांग्रेसियों को कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत करना पड़ा भारी, जीतू पटवारी ने कर दिया खेला
बता दें कि किशोर रोज की तरह अपनी भैंसों को चंबल नदी किनारे ले गया था. प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए नदी के किनारे गया, तभी एक मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया. किशोर ने अपनी जान बचाने के लिए पानी में ही संघर्ष किया. घटनास्थल पर आसपास के चरवाहों ने मगरमच्छ पर लाठियों से हमला कर किशोर को बचाया.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरानी की है. रविवार को श्योपुर के पिपरानी में चंबल नदी किनारे मवेशी चरा रहे 17 वर्षीय निहाल सिंह पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मगरमच्छ ने किशोर को पानी में खींच लिया और आधे घंटे तक उससे संघर्ष किया. जिसके बाद आसपास के चरवाहों ने किशोर को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया. किशोर के हाथ में फ्रैक्चर और जांघ पर गहरे घाव हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जब वह मवेशी चरा रहा था, तो पूरी तरह चंबल नदी के किनारे खड़ा था. अचानक एक मगरमच्छ ने उस पर झपट्टा मार दिया. मगरमच्छ ने युवक पर हमला किया, लेकिन इससे पहले कि वह ज्यादा चोट पहुंचा पाता, किशोर किसी तरह मगरमच्छ के जबड़े से छूटकर भाग गया. आसपास के लोगों ने जब यह देखा, तो उन्होंने युवक को उठाकर उसके घर तक पहुंचाया और बाद में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने युवक की हालत को अब स्थिर और खतरे से बाहर बताया है.