MP News: मैहर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
Trending Photos
Maihar News In Hindi: मध्य प्रदेश के मैहर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलट गया. इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही भोपाल के सबसे लंबे फ्लाइओवर में मिली खामियां, 4 इंजीनियरों पर गिरी गाज, थमाया नोटिस
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे महाराष्ट्र
दरअसल प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन तड़के मैहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के बाद महाराष्ट्र के यवतमाल जा रहे थे. घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: चौथी मंजिल से कूदी या धक्का दिया गया? सवालों में घिरी रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी की मौत
झपकी के कारण दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग महाकुंभ से लौटकर महाराष्ट्र अपने घर जा रहे थे तभी ड्राइवर को नींद आ गई और देहात थाना क्षेत्र में वाहन पलट गया. घायलों के अनुसार सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कर महाराष्ट्र के यवतमाल जा रहे थे. सुबह करीब 4:00 बजे ड्राइवर को नींद आ गई जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद 1033 हाईवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल मैनहर लाया गया जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!