छत्तीसगढ़ में CM साय के समधी समेत दिग्गज नेताओं को परिजन लड़ रहे चुनाव, जानिए कौन कहां से मैदान में ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630634

छत्तीसगढ़ में CM साय के समधी समेत दिग्गज नेताओं को परिजन लड़ रहे चुनाव, जानिए कौन कहां से मैदान में ?

Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव में बड़े नेताओं के परिजन भी चुनावी मैदान में दिख रहे हैं, 10 बड़े नेताओं के परिजन चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें

Chhattisgarh Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का दंगल शुरू हो गया है, जिसमें परिवारवाद भी दिख रहा है, क्योंकि कई बड़े दिग्गज और सीनियर नेताओं के परिजन भी निकाय और पंचायत चुनाव ताल ठोकते नजर आ रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय के समथी भी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं उनकी कैबिनेट के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की बहू चुनावी मैदान में हैं, जबकि एक मंत्री के भाई तो निर्विरोध ही चुन लिए गए हैं, बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के सीनियर नेताओं के परिजन भी चुनावी मैदान मे हैं. जिससे छत्तीसगढ़ में बड़े नेता प्रचार में जुट गए हैं, सीएम साय आज से चुनावी प्रचार में जुट रहे हैं. 

सीएम साय के समथी लड़ रहे चुनाव 

सीएम विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं, वह धमतरी जिले के एक वार्ड से चुनावी मैदान में हैं, ऐसे में उनके मुकाबले में होने से इसकी चर्चा भी जमकर हो रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की बहू चंपा जायसवाल नगर पंचायत झगराखांड से अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान हैं, इसके अलावा पंचायत और निकाय दोनों चुनावों को मिलाकर बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता चुनावी मैदान में दम दिखा रहे हैं. बड़े नेताओं के परिजनों के चुनाव लड़ने से यहां सबकी नजरें रहेगी. 

ये भी पढ़ेंः प्रत्याशी की दुकान पर वित्त मंत्री ने बनाई स्पेशल चाय,लोगों को पिलाकर मांगा आशीर्वाद

इन नेताओं के परिजन लड़ रहे चुनाव 

  • मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन कोरबा जिले में पार्षद का चुनाव निर्विरोध जीत गए हैं 
  • रायपुर में बीजेपी ने मीनल चौबे को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, जिनके पति छगन चौबे की पत्नी है, जो खुद पार्षद रह चुके हैं. 
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है, जबकि यहां बीजेपी ने वेद प्रकाश सिंह को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. 
  • पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की बहू जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी रही है. 
  • रायपुर के मेयर रहे कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे रायपुर नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ रही हैं. 
  • चिरमिरी नगर निगम में महापौर रही कंचन जायसवाल के पति विनय जायसवाल मेयर का चुनाव लड़ रही हैं, विनय जायसवाल कांग्रेस से विधायक भी रह चुके हैं. 
  • कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो की बहन भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं, जबकि वह जिला पंचायत सदस्य भी हैं. 
  • बीजेपी विधायक आशाराम नेता की पत्नी सुरेखा नेताम भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है. वे पहले सरपंच भी रह चुकी है. 
  • इसके अलावा कांकेर जिले में बीजेपी विधायक लता उसेंडी की बहन किरण नरेटी भी चुनावी मैदान में दिख रही हैं. 

ये तो उन नेताओं के परिजन हैं जो फिलहाल किसी न किसी सदन के सदस्य हैं इसके अलावा भी बीजेपी और कांग्रेस में नेताओं के परिजनों की फेहरिस्त लंबी है जो चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि परिजनों की संख्या और बढ़ सकती थी, लेकिन आरक्षण के चलते भी कुछ कॉन्टेस्ट बाहर हो गए, जैसे टीएस सिंहदेव के भतीजे अदित्यश्वेर भी चुनावी मैदान में नहीं उतर पाए. इसके अलावा पंचायत चुनाव में कुछ सीटों पर ऐसी भी स्थिति बनी है, जहां बीजेपी और कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी किसी को बनाया है, लेकिन वहां नेताओं के परिजनों ने चुनाव मैदान में उतरकर मामला दिलचस्प बना दिया है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ चुनाव में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए 20 बड़े वादे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news