Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा हुआ है. कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्रियों के आने की सूचना है, जिसमें 8 लोगों की मौत और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा करीब 5 बजे हुआ है.
Trending Photos
Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्रियों के आने की सूचना है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 30-40 लोगों के घायल हो गए हैं. यह हादसा भुसावल मंडल में रेल डिविजन में हुआ है. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद कई यात्री कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा करीब 5 बजे हुआ है.
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की लगने की अफवाह के बाद चेन पुलिंग हुई, जिसके बाद कई यात्री कूद गए और दूसरी ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया. बचाव दल की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. हताहतों की संख्या की पुष्टि करने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश जारी है. साथ ही अफवाह फायर अलार्म के स्रोत की भी जांच कर रहे हैं.
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने क्या कहा?
यह हादसा पचोरा स्टेशन के पास हुआ. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा, पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
जलगांव एसपी का बयान
जलगांव एसपी ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया. इस हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है.
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं, साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है.
मंत्री ने जताया दुख
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश दत्तात्रेय महाजन ने जी मीडिया से बाततीच में कहा कि घटना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि वो कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.